logo

  • 03
    08:54 am
  • 08:54 am
news-details
बिजनेस

Iconic-White-created-history

आइकॉनिक व्हाइट ने रचा इतिहास

अभिनव इंडिया/जतिन सैनी

गुडग़ांव। भारत की तीसरी सबसे बड़ी स्पिरिट कंपनी एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स लिमिटेड (एबीडी) ने अपनी आइकॉनिक व्हाइट के साथ नया मुकाम हासिल किया है।

एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स लिमिटेड (एबीडी) के मैनेजिंग डायरेक्टर आलोक गुप्ता ने कहा, एफवाय 25 के केवल 344 दिनों में ही 50 लाख केस पार कर जाना एबीडी के लिए एक निर्णायक क्षण है। इसके साथ-साथ आइकॉनिक अपने सॉफिस्टिकेटेड ब्लेंड और स्टाइलिश पैकेजिंग के चलते युवकों के बीच भारत की नंबर वन ट्रेंडिंग बन चुकी है। वैश्विक विस्तार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बल पर, हमारा ब्रांड 5 देशों में अंतरराष्ट्रीय मान्यता भी प्राप्त कर चुका है। यह माइलस्टोन ऊँचे मार्जिन वाले प्रेस्टीज एंड एबव सेगमेंट में अपनी मौजूदगी बढ़ाने पर केंद्रित हमारे रणनीतिक फोकस को दर्शाता है, तथा घरेलू व वैश्विक स्तर पर हमारी मैन्युफैक्चरिंग एवं डिस्ट्रीब्यूशन की एकीकृत सामर्थ्य को शिखर पर ले जाता है।

एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स लिमिटेड के चीफ इनोवेशन एंड स्ट्रैटेजी ऑफिसर बिक्रम बसु ने कहा कि आइकॉनिक ने शानदार प्रदर्शन किया है। इसका पूरा श्रेय हमारी उन टीमों को जाता है, जिन्होंने इसे प्रभावी ढंग से और गहरे जुनून के साथ आगे बढ़ाया है। आइकॉनिक में गेमचेंजर बनने की पूरी क्षमता व संभावना मौजूद है।

You can share this post!

Comments

Leave Comments