logo

  • 23
    07:05 pm
  • 07:05 pm
news-details
समाजिक

IVM-women's-unit-organized-yoga-camp

अन्तराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई ने लगाया योग शिविर

अभिनव इंडिया/अभिनव अग्रवाल

किरतपुर। अन्तराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया गया। जिसका सर्व समाज के लोगों ने लाभ उठाया। योग प्रशिक्षक मनोज ने बताया कि योग हमारे जीवन की प्राचीन पद्धति है। योग के माध्यम से ही निरोग रहने का सपना पूरा हो सकता है। उन्होंने लोगों को कपालभाति, अनुलोम विलोम, भुजंगासन व अन्य प्राणायामों का अभ्यास कराया। तथा उन्होंने सभी को नियमित योग करने के लिए प्रेरित किया। संगठन की महिला जिला अध्यक्ष रितू अग्रवाल ने बताया कि हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 2014 में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रस्ताव रखने के साथ की थी। जिसके बाद से हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाने लगा है। तथा संगठन द्वारा योग प्रशिक्षक मनोज का आभार व्यक्त करते हुए अंग वस्त्र पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर महिला जिला अध्यक्ष रितु अग्रवाल, जिला महामंत्री मीना अग्रवाल, जिला मीडिया प्रभारी बबिता अग्रवाल, जिला मंत्री चारु अग्रवाल, सरिता अग्रवाल,नीरा अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, कीर्ति अग्रवाल, पुनीत अग्रवालबीना, कविता व अनेको लाभार्थी रहे।

 

You can share this post!

Comments

Leave Comments