logo

  • 03
    08:59 am
  • 08:59 am
news-details
क्राइम

IT-department-raids-on-Rao-Indrajit-Singh's-premises

राव इंद्रजीत सिंह के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड

-हरियाणवी म्यूजिक कंपनी के एमडी के लाखों फॉलोअर

अभिनव इंडिया/परमेंद्र कौशिक

गुडग़ांव। आयकर विभाग की टीम ने वीरवार सुबह से ही म्यूजिक कंपनी के एमडी एवं व्यवसायी के कई ठिकानों पर एक साथ रेड की। यह छापेमारी सुबह करीब 6 बजे शुरू हुई और शाम तक जारी रही। मूल रूप से रेवाड़ी के कोसली के रहने वाले राव इंद्रजीत सिंह के गुरुग्राम के साउथ सिटी व गोल्फ कोर्स रोड स्थित ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की टीम ने छापेमारी की। आयकर अधिकारी के अनुसार कोसली के रहने वाले व्यवसायी राव इंद्रजीत सिंह यादव का गुरुग्राम के नरसिंहपुर स्थित यादव फार्म हाउस में घर पर इनकम टैक्स की टीम अंधेरे में ही पहुंच गई। राव इंद्रजीत सिंह के एम3एम गोल्फ इस्टेट की प्रॉपर्टी, निरवाणा कंट्री के स्कूल और ऑफिस पर भी छापेमारी की गई।

इंकम टैक्स विभाग के सूत्रों के अनुसार यह छापेमारी राव इंद्रजीत सिंह के वित्तीय लेनदेन में गड़बड़ी की शिकायत पर यह कार्रवाई की जा रही है। इस छापेमारी में 100 से अधिक अधिकारी शामिल रहे। व्यवसायी राव इंद्रजीत सिंह के पास कई लग्जरी गाडिय़ों है और दुबई में भी इनके कई विला हैं, जिनको लेकर इनकम टैक्स विभाग जांच कर रहा है। राव इंद्रजीत सिंह कोसली के रहने वाले हैं और वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। राव इंद्रजीत सिंह जेम्स ट्यून्स म्यूजिक कंपनी के फाउंडर मेंबर है। राव इंद्रजीत सिंह हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री से भी जुड़े हुए हैं। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर राव इंद्रजीत सिंह के लाखों फॉलोवर हैं।

You can share this post!

Comments

Leave Comments