logo

  • 03
    09:09 am
  • 09:09 am
news-details
राजनीति

I-will-fulfill-7-oaths-taken-for-the-development-of-Manesar-Municipal-Corporation-area:-Dr.-Vijay-Singh'Nambardar

मानेसर नगर निगम क्षेत्र के विकास के लिए ली 7 सौगंध पूरी करूंगा: डा. विजय सिंह नंबरदार

-मानेसर जनता का विश्वास ही मेरी बहुत बड़ी ताकत है
अभिनव इंडिया/प्रवेश चौहान 
गुड़गांव। मानेसर नगर निगम से मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी एवं शिक्षाविद् डा. विजय सिंह नंबरदार ने ग्रामीणों के बीच चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि मानेसर नगर निगम क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने 7 सौंगध ली हैं। उन्हें पूरा करने के लिए जनता का आशीर्वाद चाहिए। वे खुशकिस्मत हैं कि जनता ने उन्हें अब तक सिर आंखों पर बिठाया है। आगे भी ऐसा ही प्यार और आशीर्वाद बना रहना चाहिए।
डा. विजय सिंह नंबरदार ने शुक्रवार को ढोरका गांव, एनबीसीसी सोसायटी, सालिग की ढाणी, बामड़ौली, गोपालपुर के अलावा गढ़ी गांव में जनसंपर्क किया। इस दौरान डा. विजय सिंह नंबरदार ने कहा कि उनकी 7 सौगंध में बेहतर सडक़ बुनियादी ढांचा दुरुस्त, सीवरेज और जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त, सामुदायिक विकास की पहला, रोजगार के अवसर और महिला सशक्तिकरण, बेहतर कचरा प्रबंधन, शिकोहपुर की अनुसूचित जाति कालोनी की सुरक्षा और पीने के पानी की आपूर्ति में सुधार करना है। डा. विजय सिंह ने कहा कि विकास के दावे तो खुब हुए हैं, लेकिन विकास नहीं हुआ। अपने खून पसीने की कमाई से जनता टैक्स देती है, मगर सुविधाओं के लिए तरसती है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता सबसे बड़ी ताकत होती है। आज चुनावी माहौल है। जनता को अपनी ताकत दिखाने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि आने वाली 2 मार्च को पानी का जहाज के सामने का बटन दबाकर उन्हें विजयी बनाएं। उसके बाद 12 मार्च को जब ईवीएम में वोटों की गिनती होगी तो मानेसर नगर निगम क्षेत्र में इतिहास बन जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां के पहले ही चुनाव में हमें जीत दर्ज करके विकास को नई बुलंदियों पर लेकर जाना है।
डा. विजय सिंह नंबरदार ने कहा कि वे काम करने के लिए वादे नहीं, इरादे रखते हैं। जनता के आशीर्वाद से उनके इरादे मजबूत हैं। जनता के आशीर्वाद से ही वे चुनाव के मैदान में हैं। परेशानियों से त्रस्त जनता ने ही उन्हें चुनाव में आने के लिए प्रेरित किया। डा. विजय ङ्क्षसह ने कहा कि उनका चुनाव तो खुद जनता ही लड़ रही है। लोग स्वयं आगे आकर उनसे जुड़ रहे हैं और अपने स्तर पर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने मातृ शक्ति के साहस को भी नमन किया, जो हर गांव, हर गली में घूम-घूमकर मतदाताओं तक उनका विकास मॉडल पहुंचा रही हैं। जहां पर मातृ शक्ति का साथ मजबूती से हो, वहां पर जीत निश्चित ही नहीं सुनिश्चित हो जाती है। उन्होंने हर उम्र के व्यक्ति से अपील की है कि अपने और अपनी आने वाली पीढिय़ों के बेहतर भविष्य के लिए उन्हें मानेसर नगर निगम के लिए मेयर चुनें। जैसे वे शिक्षा के मंदिर में बच्चों का स्वर्णिम भविष्य बनाने का काम कर रहे हैं, ऐसे ही मेयर की कुर्सी पर बैठकर इलाके की तस्वीर बदलने का काम करेंगे। 

You can share this post!

Comments

Leave Comments