logo

  • 03
    09:01 am
  • 09:01 am
news-details
एजुकेशन

Intercollege-Sports-Week-at-DPG-Degree-College

डीपीजी डिग्री कॉलेज में इंटरकॉलेज स्पोर्ट्स वीक की धूम

अभिनव इंडिया/जनित सैनी

गुडग़ांव। डीपीजी डिग्री कॉलेज में इंटरकॉलेज स्पोर्ट्स वीक में डीपीजी डिग्री, डीपीजी एसटीएम, डीपीजी पॉलिटेक्निक और सीपीएसएम संस्थानों के बीच रोमांचक खेल मुकाबले देखने को मिले। इस अवसर पर ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान योगेश्वर दत्त मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज प्रभाकर और टीयाना फोगाट,शूटिंग गोल्ड मेडलिस्ट (जूनियर लेवल) विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। इसके अलावा, खेल जगत की कई प्रतिष्ठित हस्तियां राजकुमार सांगवान (बॉक्सर, अर्जुन अवार्डी, एशियाई चैंपियन)दिलीप छिल्लर (पहलवान) परमजीत यादव (पहलवान), मुकेश डागर (बास्केटबॉल खिलाड़ी)देवेंद्र फोगाट (वॉलीबॉल खिलाड़ी) समारोह में शामिल रहे। वहीं विष्णु दत्त शर्मा, रिशिपाल धनखड़, डॉ. के .एस ढाका (रिटायर्ड कमिश्नर), सतपाल, सुशील सहरावत, ब्रह्म डागर ने अपनी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कॉलेज के चेयरमैन राजेन्द्र गहलोत ने कहा कि कॉलेज विद्यार्थियों के सम्पूर्ण विकास के लिए लगातार प्रयासरत है और आगे भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे। योगेश्वर दत्त ने कहा विद्यार्थियों को खेलों के प्रति समर्पित रहने और मेहनत करने की प्रेरणा दी। वहीं खेलों में माता-पिता की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि आज हर परिवार में एक स्पोर्ट्स पर्सन की जरूरत है, ताकि देश का खेल स्तर ऊंचा उठ सके। क्रिकेटर मनोज प्रभाकर ने कहा कि खेल हमारे जीवन में अनुशासन ले कर आते हैं इसलिए सभी को अपने जीवन में खेल को शामिल करना चाहिए।

स्पोर्ट्स वीक का पहला मुकाबला रस्साकशी से हुआ, जिसमें अतिथियों और डीपीजी डिग्री कॉलेज के फैकल्टी सदस्यों के बीच जोरदार प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। इस रोमांचक मुकाबले में अतिथि टीम ने शानदार जीत दर्ज की। वहीं डीपीजी पॉलिटेक्निक बनाम डीपीजी एसटीएम के बीच हुए फुटबॉल (लडक़ों) मुकाबले में पालीटेक्निक टीम विजेता रही। फुटबॉल (लड़कियां) सीपीएसएम/फार्मेसी बनाम डीपीजी एसटीएम और डीपीजी पॉलिटेक्निक बनाम डीपीजी डिग्री के बीच खेला गया। जिसमें फाइनल मैच अगले दिन होना निर्धारित किया गया। वहीं बैडमिंटन का फाइनल भी अगले दिन के लिए निर्धारित किया गया। सीपीएसएम/फार्मेसी बनाम डीपीजी एसटीएम, डीपीजी पॉलिटेक्निक बनाम डीपीजी डिग्री के बीच हुई रस्साकशी (लडक़े) प्रतियोगिता में डीपीजी डिग्री विजेता रही। इसके अलावा रस्साकशी (लड़कियां) प्रतियोगिता   डीपीजी पॉलिटेक्निक बनाम डीपीजी एसटीएम व सीपीएसएम/फार्मेसी बनाम डीपीजी डिग्री के बीच हुई। फाइनल मैच अगले दिन के लिए निर्धारित किया गया। एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में 400 मीटर रेस में प्रिया भारद्वाज ने जीत हासिल की। शॉट पुट (लडक़े और लड़कियां) जिसमें लड़कियों में सीपीएसएम से प्रियंका पहले स्थान पर डीपीजी डिग्री से हैप्पी और रूपसीना दूसरे और तीसरे स्थान पर रहें। वहीं लडक़ों में डीपीजी एसटीएम से देव और डीपीजी डिग्री से सुन्दर दूसरे स्थान पर, प्रेम सागर डीपीजी एसटीएम से तीसरे स्थान पर रहें। इसके साथ ही 800 मीटर हीट (लडक़े और लड़कियां), 200 मीटर हीट (लडक़े और लड़कियां), 100 मीटर हीट (लडक़े और लड़कियां) ये सभी प्रतियोगिताएं भी शामिल रही।

You can share this post!

Comments

Leave Comments