धूमधाम एवं श्रद्धा पूर्वक मनाया हनुमान जन्मोत्सव
अभिनव इंडिया/अभिनव अग्रवाल
नजीबाबाद। नगर के मौहल्ला मकबरा स्थित गीता भवन मंदिर पर हनुमान जन्म उत्सव के अवसर पर श्री राम भक्त वीर हनुमान जी को महाकाल भक्त मंडल और अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से विधिवत पूजा अर्चना कर चोला चढ़ाया गया। भगवान श्री राम व हनुमान जी के जयकारे लगाए गए। हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। आरती उपरांत भगवान को भोग लगाकर सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर में श्रद्धालुओं ने हनुमान जी के समक्ष माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया व सभी भक्तों ने कामना की की संकटमोचन, कृपा निधान, महाबली श्री हनुमान जी की कृपा सभी पर सदैव बनी रहे। विधिवत रूप से पूजा अर्चना पंडित भोला शंकर शास्त्री द्वारा कराई गई तथा उन्होंने बताया पौराणिक मान्यता और शास्त्रों के अनुसार चैत्र मास की पूर्णिमा की तिथि को ''हनुमान जन्मोत्सवÑÑ मनाया जाता है। उनका जन्म माता अंजना एवं पिता वानर राज केसरी के यहां हुआ था। हनुमान जी को शिवजी के एकादश रूद्र के रूप में भी जाना जाता है। हनुमान जी को सभी देवताओं से वरदान प्राप्त है। कलयुग में हनुमान जी की उपासना करने से प्रत्येक प्राणी के जीवन के कष्ट दूर हो जाते हैं, हनुमान जी अष्ट सिद्धि एवं नव निधि के दाता हैं। अतुलिय भक्ति व असीम शक्ति के प्रतीक प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त हैं। इस अवसर पर पंडित भोला शंकर शास्त्री, सौरभ कुमार, अभिनव अग्रवाल एडवोकेट, आदित्य अग्रवाल, अमित चौहान, प्रदीप कुमार, सागर कुमार, आकाश भटनागर, लक्ष्मण, आशु टॉक, आयुष्मान, संजय, ऋषभ, पुलकित आदि रहे।
Comments
Leave Comments