डीपीजी डिग्री कॉलेज में भव्य एलुमनाई मीट दोस्त 4.0 का आयोजन
-400 से अधिक पूर्व छात्र हुए शामिल
अभिनव इंडिया/परमेंद्र कौशिक
गुडग़ांव। डीपीजी डिग्री कॉलेज में एलुमनाई मीट दोस्त 4.0 का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। जिसमें कॉलेज के विभिन्न विभागों कला, वाणिज्य, विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान से 400 से अधिक पूर्व छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
डीपीजी डिग्री एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कॉलेज की कल्चरल कमिटी और डिसिप्लिन कमिटी ने अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम में कॉलेज के चेयरमैन राजेन्द्र गहलोत, वाइस चेयरमैन दीपक गहलोत, प्रिंसिपल डॉ. एस. एस. बोकन, रजिस्ट्रार अशोक गोगिया, डीपीजी कॉलेज के डीन अकादमिक डॉ. धर्मवीर सिंह, पालीटेक्निक डीन यशपाल यादव और डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. माधवी और डॉ. पायल महाजन भी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।
कॉलेज के चेयरमैन राजेन्द्र गहलोत ने कहा कि पूर्व छात्रों का पुन: इस संस्थान में लौटकर आना हमारे लिए गर्व की बात है। ऐसे आयोजन हमारे शिक्षा संस्थानों की समृद्ध विरासत को दर्शाते हैं। वहीं दीपक गहलोत ने कहा, हम चाहते हैं कि हमारे एलुमनाई भविष्य में भी कॉलेज के साथ जुड़ें और अपने अनुभवों से वर्तमान छात्रों को मार्गदर्शन दें साथ ही कॉलेज में हो रहे बदलावों को देखते हुए अपने सुझाव भी दें। डीपीजी डिग्री एलुमनाई एसोसिएशन की अध्यक्षा निधि जैन ने सभी एलुमनाई का स्वागत किया और कहा की पूर्व छात्र छात्राओं ने कॉलेज में बड़ी संख्या में उपस्थित हो कर कॉलेज के प्रति अपने लगाव को जाहिर किया है जिसके लिए वो सभी का आभार व्यक्त करती हैं साथ ही उन्होंने सभी पूर्व विद्यार्थियों से अपने अनुभव साझा करने को भी कहा।
डॉ. एस. एस. बोकेन ने कहा कि यह दिन हमारे लिए बहुत खास है, क्योंकि यह हमारे छात्रों के कॉलेज से जुड़ाव को दर्शाता है। 'दोस्त 4.0Ñ न केवल यादों को ताज़ा करता है, बल्कि एक सशक्त एलुमनाई नेटवर्क की नींव भी रखता है। कॉलेज के रजिस्ट्रार अशोक गोगिया ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पूर्व छात्रों की भागीदारी से न केवल संस्थान को ऊर्जा मिलती है, बल्कि यह शैक्षणिक उत्कृष्टता की दिशा में एक मजबूत कदम होता है।
कार्यक्रम में नृत्य, गायन एवं अन्य रंगारंग कार्यक्रमों ने सभी उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया और कॉलेज के गौरवमयी इतिहास को जीवंत कर दिया। कार्यक्रम का समापन पर निधि जैन ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, कॉलेज स्टाफ, कार्यक्रम का सफल मंच संचालन करने के लिए समृद्धी, भूमिका, अमृता और सभी विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।
Comments
Leave Comments