पहलगाम के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करें सरकार : बाबूलाल यादव
-घटना पर रिटायर्ड कर्मचारी संगठन ने जताया रोष
अभिनव इंडिया/जतिन सैनी
गुडग़ांव। जम्मू कश्माीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा एक ही वर्ग के 26 सैलानियों को मौत के घाट उतारने की घटना पर रिटायर्ड कर्मचारी संगठन हरियाणा ने गहरा रोष प्रकट किया है। प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल यादव व मुख्य प्रवक्ता कुलभूषण शर्मा ने सरकार से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही कहा कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो, इसके लिए जम्मू कश्मीर के अंदर सेना की गस्त बढ़ाने और संवेदनशील स्थानों पर सेना तैनात करने की मांग की। उन्होंने कहा कि निर्दोष प्राणियों की हत्या करने वाले ऐसे लोगों के साथ सख्ती से निपटने की जरूरत है। इस प्रकार की घटनाएं बॉर्डर पार से आकर आतंकी कैसे कर जाते हैं इसकी भी समीक्षा की जानी चाहिए। यह पहली घटना नहीं है। इससे पूर्व भी कई बार आतंकी देश में घुसकर निर्दोष लोगों की हत्या कर चुके हैं। प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल यादव ने कहा कि हमारे देश के ही कुछ लोग, इन आतंकियों की मदद करते हैं। ऐसे लोगों पर भी सरकार को शिकंजा कसना चाहिए। अभिव्यक्ति की आजादी की आड़ में कुछ लोग इस प्रकार के आतंकियों का समर्थन करते हैं। ऐसे लोगों पर भी सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। रिटायर्ड कर्मचारी संगठन हरियाणा ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
Comments
Leave Comments