logo

  • 03
    08:59 am
  • 08:59 am
news-details
राजनीति

Gajendra-Gupta-will-contest-elections-from-ward-27

गजेंद्र गुप्ता वार्ड नंबर 27 से लड़ेंगे चुनाव

अभिनव इंडिया/राजीव बंसल

गुडग़ांव। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन व रोटरी के पूर्व अस्टेंट गवर्नर डॉ.गजेंद्र गुप्ता,भाजपा से टिकट ना मिलने के कारण वार्ड 27 से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ सकते हैं। वार्ड नंबर 27 में वैश्य समाज के साथ ही अन्य समाज का भी बहुत बड़ा समर्थन मिल रहा है। गुप्ता व उनका परिवार धार्मिक होने के साथ-साथ सामाजिक कार्यो में हमेशा सक्रिय रहता है। कोरोना काल में गुप्ता व उनका परिवार अपनी जान को जोखिम में डालकर राशन, दवाई, सैंटराइज़, मास्क आदि का वितरण करने में जुटे रहे। यहीं नहीं दूसरे कोरोना काल में उनका परिवार कोविड प्लाजमा, ऑक्सीजन सिलेंडर को कोविड पैसेंट तक पहुंचाने में पूरी तन्मयता के साथ लगा रहा। वहीं समय-समय पर स्वास्थ्य कैम्प, ब्लड डोनेशन कैंप लगाना हो तो गुप्ता और उनका पूरा परिवार अग्रणी भूमिका में रहता है। धार्मिक कार्यो की बात करें तो, गजेंद्र समय-समय पर श्रीमद् भागवत कथा,खाटू श्यामजी जी के जागरण का आयोजन करते रहते है।

You can share this post!

Comments

Leave Comments