logo

  • 02
    06:39 pm
  • 06:39 pm
news-details
भारत

Former-DGP-Sheel-Madhur-launches-National-Flag-Day-Festival-campaign

एक माह तक राष्ट्रीय ध्वज दिवस महोत्सव अभियान में बताएंगे तिरंगे का महत्व: शील मधुर

-पूर्व डीजीपी शील मधुर ने लांच किया राष्ट्रीय ध्वज दिवस महोत्सव अभियान

अभिनव इंडिया/परमेंद्र कौशिक

गुडग़ांव। पूर्व पुलिस महानिदेशक शील मधुर 22 जुलाई को राष्ट्रीय तिरंगा दिवस घोषित कराने की मांग को लेकर पिछले पांच साल से देशभर में मीडिया, सोशल मीडिया, जनजागरुकता चला रहे हैं। वे इसको लेकर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात भी कर चुके हैं। अब वे अगले एक महीने तक राष्ट्रीय ध्वज दिवस महोत्सव मनाने जा रहे हैं। पत्रकारों के समक्ष इसकी घोषणा करते हुए शील मधुर ने कहा कि 23 जून सोमवार से यह अभियान शुरू होगा और 22 जुलाई तक चलेगा।

गुडग़ांव में पत्रकारों से बातचीत में पूर्व पुलिस महानिदेशक शील मधुर ने कहा कि हमारे देश में फिलहाल दो ही राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाए जाते हैं। 22 जुलाई को राष्ट्रीय तिरंगा दिवस भी सरकार घोषित करे, ताकि देश के तिरंगे को सम्मान देने का दिन तय हो और हर देशवासी इस दिवस को भी गौरवपूर्ण तरीके मनाए। क्योंकि 22 जुलाई 1947 इस दिन हमारे तिरंगे को अंतिम रूप दिया गया था। इस दिन पर राष्ट्रीय अवकाश भी घोषित किया जाए, ताकि लोग इस पर्व को धूमधाम से मनाएं।

उन्होंने कहा कि देश की सीमा पर, देश के भीतर सैनिक, पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं। उनकी शहादत भी होती है। देश की आजादी के लिए स्वतंत्रता सेनानियों ने बलिदान दिया। इन सभी को सम्मान देने का प्रतीक हमारा तिरंगा है। पूरी दुनिया में हमारा तिरंगा विश्व शांति का संदेश दे रहा है। अहिंसा, सत्यता की राहत पर चलने की प्रेरणा दे रहा है। यह हमारी खुशहाली का भी प्रतीक है। पूर्व डीजीपी शील मधुर ने कहा कि तिरंगे में 24 तीलियां हमें 24 घंटे सही राह चुनकर देश, समाज हित में काम करने की प्रेरणा देती हैं। हर देश का अपना राष्ट्रीय ध्वज है और सभी का राष्ट्रीय ध्वज दिवस भी है। हमारे देश में राष्ट्रीय ध्वज दिवस नहीं है। इसलिए उनकी मांग है कि सरकार 22 जुलाई को राष्ट्रीय ध्वज दिवस घोषित करे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 से उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज दिवस घोषित करने की मांग को लेकर अभियान चला रखा है। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री तक वे मांग पत्र सौंप चुके हैं। इस बार फिर से वे प्रधानमंत्री को अपने हाथ से लिखा हुआ पत्र भेजेेंगे, ताकि सरकार राष्ट्रीय ध्वज दिवस घोषित करे।

You can share this post!

Comments

Leave Comments