logo

  • 03
    09:01 am
  • 09:01 am
news-details
पंजाब-हरियाणा

Fire-in-medical-store-brought-under-control-after-12-hours

मेडिकल स्टोर में लगी आग 12 घंटे बाद काबू, बिल्डिंग में भी आई दरार

- दमकल की 30 गाडिय़ों ने लगाए 300 से अधिक फेरे

- पुलिस, दमकल, सिविल डिफेंस सहित एसडीआरएफ की टीम ने संभाला मोर्चा

- एयरफोर्स स्टेशन से भी मंगवानी पड़ी दमकल की गाडिय़ां

- आग के कारण ट्रैफिक पुलिस ने बंद किया न्यू रेलवे रोड, पूरे शहर में लगा जाम

धर्मेंद्र कौशिक/प्रधान संपादक

गुडग़ांव। न्यू रेलवे रोड पर मंगलवार सुबह मेडिकल स्टोर एवं गोदाम में भीषण आग लग गई। आग मेडिकल स्टोर की दूसरी मंजिल से लगनी शुरू हुई जो धीरे-धीरे फैलते हुए बेसमेंट तक पहुंच गई। सूचना मिलते ही सुबह 5 बजे से ही दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की मशक्कत में जुट गई। लेकिन ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग बुझने की बजाय विकराल रूप लेती रही। स्थिति बिगड़ती देख दमकल कर्मियों ने इसकी सूचना आला अधिकारियों को दी जिसके बाद भीम नगर सहित, सेक्टर-29, सेक्टर-37, मानेसर, सोहना की दमकल गाडिय़ों के साथ-साथ मारुति, डीएलएफ की दमकल गाडिय़ों को मौके पर बुलाया गया और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। करीब पांच घंटे बाद भी जब आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो डीएलएफ की हाइड्रोलिक प्लेटफार्म गाड़ी को मौके पर बुलाया गया और उंचाई पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास शुरू किए गए। करीब 12 घंटे बीत जाने के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारण बिल्डिंग की दीवारों में दरार आ गई और एक हिस्सा टेढ़ा हो गया जिसके बाद प्रशासन भी सतर्क हो गया। घटना के कारण प्रशासन ने न्यू रेलवे रोड पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी ताकि राहत एवं बचाव कार्य में कोई दिक्कत न आए। ट्रैफिक पुलिस द्वारा किए गए रूट डायवर्जन के कारण पुराने गुडग़ांव की अन्य सडक़ों पर जाम लग गया जिसे खुलवाने में ट्रैफिक पुलिस मशक्कत करती नजर आई।

जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-4 के रहने वाले संजय डंग की न्यू रेलवे रोड पर सुभाष नगर एरिया में डंग मेडिकल स्टोर के नाम से दवाओं की दुकान है। ग्राउंड फ्लोर पर दवाओं की बिक्री की जाती थी जबकि पहली, दूसरी मंजिल सहित बेसमेंट में दवाओं का स्टोर रूम बनाया गया था। दमकल विभाग के अधिकारियों की मानें तो स्टोर में सेनेटाइजर, हिट सहित कई अन्य ऐसी दवाएं व सामान थे जोकि काफी ज्वलनशील थे। इसके अलावा यहां कॉटन के बड़े बंडल भी रखे हुए थे। बताया जा रहा है कि सुबह करीब चार बजे डंग मेडिकल स्टोर की दूसरी मंजिल पर आग लग गई। इस घटना के कारण पूरे क्षेत्र में धुआं-धुआं हो गया जिसके कारण आसपास रहने वाले लोगों का घर पर दम घुटने लगा और वह घर से बाहर निकले तो उन्होंने आग की लपटें देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाडय़िां भीम नगर फायर स्टेशन से मौके पर पहुंची जिन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

दमकल अधिकारी रामेश्वर सिंह के मुताबिक, जब टीम यहां पहुंची और संजय डंग को मौके पर बुलाया गया तो मेडिकल स्टोर की दूसरी मंजिल पर आग लगी हुई थी। इस दौरान ग्राउंड फ्लोर से काफी सामान निकालने का प्रयास किया, लेकिन लैपटॉप सहित अन्य दस्तावेज ही वह निकाल पाए थे कि आग ने अपना विकराल रूप धारण करना शुरू कर दिया जिसके बाद दमकल अधिकारियों ने पूरी तरह से अपनी कमान संभालते हुए कई गाडिय़ों को चारों तरफ से आग बुझाने में लगा दिया। घटना के विकराल रूप को देखते हुए सुबह से ही न्यू रेलवे रोड को बंद करते हुए ट्रैफिक रूट डायवर्ट कर दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि यहां गोदाम में सेनेटाइजर सहित अन्य ज्वलनशील पदार्थ रखे होने के कारण आग पर काबू पाने में मुश्किल आई। यहां जब टीम अंदर जाने का प्रयास कर रही थी तो कई छोटे-छोटे ब्लास्ट हुए जिसके कारण आग बुझाने में परेशानी हुई। अधिकारियों ने बताया कि यहां करीब 30 गाडिय़ों को मौके पर बुलाया गया जिन्हें 300 से भी अधिक बार रीफिल करके मौके पर लाया गया ताकि आग पर काबू पाया जा सके। शाम करीब साढ़े तीन बजे साथ की बिल्डिंग की छत पर पहुंचकर टीम ने दीवार का एक हिस्सा तोडक़र आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

दोपहिया शोरूम, बैंक और इंस्टीट्यूट भी बचाया:

अधिकारियों ने बताया कि यह मेडिकल स्टोर एल टाइप की बिल्डिंग में बना हुआ था। इसके एक और इंडसइंड बैंक, कोचिंग इंस्टीट्यूट सहित पिज्जा शॉप थी जबकि दूसरी तरफ होंडा का शोरूम था जिन्हें भी जलने से दमकल की टीम ने बचा लिया। सुबह आग लगने के बाद होंडा शोरूम में मौजूद सभी दोपहिया वाहनों को यहां से हटाकर दूसरे स्थान पर शिफ्ट करा दिया गया और बिल्डिंग को पूरी तरह से खाली करा दिया गया।

बिल्डिंग में आई दरार, गिर सकती है बिल्डिंग:

बिल्डिंग में आग लगने के कारण अत्यधिक गैस बन गई जिसके कारण बिल्डिंग के एक हिस्से में दरार आ गई। घटना के दौरान यहां से कई बार ईंट और प्लास्टर निकल कर गिर गए जिसके कारण आसपास के घरों में रहने वाले लोगों को भी एहतियात के तौर पर घर से बाहर निकाल दिया गया।

वाहनों का रूट किया गया डायवर्ट:

सुबह आग लगने के कारण यहां दमकल की गाडिय़ों को मौके पर भेज दिया गया। दमकल कर्मियों को राहत बचाव कार्य करने में कोई दिक्कत न आए इसके लिए पहले न्यू रेलवे रोड की एक लेन को बंद कर दिया गया था, लेकिन बाद में पूरे रोड को बंद कर वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया। इस डायवर्जन का असर पुराने रेलवे रोड सहित, मदनपुरी रोड, सेक्टर-12 रोड, शीलता माता रोड सहित आसपास की कॉलोनियों की गलियों में देखने को मिला जिसके कारण वाहनों का दबाव अधिक बढ़ गया और पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही।

सिविल डिफेंस सहित एसडीआरएफ ने संभाला मोर्चा:

आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस के साथ दमकल अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच गए, लेकिन जब आग की लपटें उंची होने लगी तो मौके पर सिविल डिफेंस की टीम को बुलाया गया। दोपहर होने तक यहां एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुला लिया गया जिन्होंने पूरा मोर्चा संभाला। कोई हताहत न हो इसके मद्देनजर सिविल डिफेंस की एंबुलेंस को भी मौके पर बुला लिया गया।

पूरा दिन टकटकी लगाए बैठे रहे अधिकारी:

मेडिकल स्टोर में लगी आग की यह बड़ी घटना थी जिसके कारण पूरा दिन पुलिस व प्रशासन अलर्ट रहे। पल पल का अपडेट लेकर अधिकारी पूरे घटनाक्रम पर अपनी नजरें जमाए बैठे रहे। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ।

You can share this post!

Comments

Leave Comments