logo

  • 23
    05:34 pm
  • 05:34 pm
news-details
राजनीति

Dr.-Vijay-Numberdar-apeal

आज वोट करते समय उम्मीदवार की शिक्षा व समाज के प्रति समर्पण भाव जरूर देखें: डा. विजय नंबरदार

-बोले, मानेसर की जनता आज जहाज पर वोट देकर विकास के मार्ग पर आगे बढ़ेगी
अभिनव इंडिया/परमेन्द्र कौशिक 
गुड़गांव। नगर निगम मानेसर के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी डा. विजय नंबरदार ने मानेसर के मतदाताओं के नाम संदेश में कहा कि आज उनके भविष्य को तय करने का दिया है। उनके विकास को पंख लगाने का दिया है। आज वोट करते समय यह जरूर देखें कि उम्मीदवार की शिक्षा क्या है। उसका समाज के प्रति समर्पण भाव क्या है।
डा. विजय नंबरदार ने कहा कि हम सबने पूरी मजबूती के साथ चुनाव प्रचार किया है। चुनाव प्रचार का समय भले ही कम मिला हो, लेकिन उनका प्रयास यही रहा कि हर गांव, हर गली, मोहल्ले में पहुंचकर आप सबसे वोटों की अपील करूं। इसके बावजूद भी वे अगर कहीं पर नहीं पहुंच पाए हों तो क्षमा प्रार्थी हैं। यह चुनाव हम सबका चुनाव है। हर मतदाता खुद को विजय नंबरदार समझे। अपने विकास के लिए अच्छा सोचें। यह भी देखें कि उनकी सेवा में वर्षों से वे लगे रहे हैं। वे शिक्षा के क्षेत्र में काम करते रहे हैं। वे फिर से दोहरा रहे हैं कि उनका राजनीतिक क्षेत्र नहीं है, लेकिन समस्याओं से जूझ रही जनता को देखकर उन्होंने क्षेत्र की सरदारी के कहने पर चुनाव लडऩे का निर्णय लिया। उन्होंने सभी युवाओं, बुजुर्गों का आभार जताया जो चुनाव प्रचार में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते रहे। आगे से आगे काम संभालते रहे। मातृ शक्ति को भी डा. विजय सिंह नंबरदार ने नमन किया है, जो गांव-गांव जाकर उनका एजेंडा लोगों तक पहुंचाकर वोटों की अपील करती रही। बेहद ही शालीन तरीके से हम निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तक काम किया। हमने किसी व्यक्ति को, सरकार को बुरा-भला कहने की बजाय अपनी ही बात रखी है। मुद्दों पर चुनाव प्रचार किया। क्षेत्र की समस्याओं पर हम चुनाव लड़ रहे हैं। मानेसर नगर निगम क्षेत्र की बदहाल सडक़ों को प्राथमिकता से सुधारेंगे। हर गांव में सीवरेज व्यवस्था को बेहतर करेंगे। पीने का साफ पानी दिया जाएगा। नालियों की सफाई समय पर होगी, ताकि पानी गलियों में ना बहे। नगर निगम द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं मिलने में किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। नगर निगम कार्यालय में होने वाले कार्यों को तय समयसीमा में कराने के लिए हर अधिकारी व कर्मचारी की जिम्मेदारी तय होगी। क्योंकि लोगों के काम समय पर होते नहीं और गरीब जनता कार्यालयों के चक्कर काटकर थक जाती है। इस व्यवस्था को हम बदलने का काम करेंगे।
डा. विजय नंबरदार ने कहा कि नगर निगम का गठन इसलिए ही किया जाता है कि स्थानीय मुद्दों का निगम स्तर पर निपटारा हो। नागरिकों को सुविधा देने में देरी ना हो। अगर नगर निगम की कार्यप्रणाली भी लचर रहती है तो फिर इसका कोई मतलब नहीं रह जाता। नगर निगम का पूरा काम पारदर्शी तरीके से होगा।  
 
 

You can share this post!

Comments

Leave Comments