रन फॉर यूनिटी के लिए आगे आया रॉयल पब्लिक स्कूल
-1500 बच्चों ने एक साथ दौडक़र बनाया रिकॉर्ड
अभिनव इंडिया/प्रवेश चौहान
गुडग़ांव। लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को लेकर रॉयल पब्लिक स्कूल सेक्टर- 95 वजीरपुर गुरुग्राम द्वारा रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। जिसमें डेढ़ हजार से अधिक बच्चों ने भाग लेकर एक कीर्तिमान स्थापित किया। रॉयल ग्रुप ऑफ एजुकेशन द्वारा इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाते रहे हैं। जिनका उद्देश्य सामाजिक एकता राष्ट्रीय सशक्तिकरण तथा छात्रों के सर्वांगीण विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर रहता है। जैसा कि विदित है रन फॉर यूनिटी का अर्थ ही एकता के लिए दौड़ है। जिसे रॉयल गु्रप ऑफ़ एजूकेशन के अध्यक्ष डॉ विजय सिंह चौहान (नम्बरदार ) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिस प्रकार देश के लोगों पुरुष कहे जाने वाले पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने राष्ट्रीय एकता के लिए काम किया, उसी प्रकार हमें राष्ट्रीय एकता के लिए इसी तरह के प्रयास करते रहना चाहिए। जिससे कि छात्रों में राष्ट्रीय एकता की भावना जागृत हो। दरअसल, सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती 31 अक्तूबर को होती है। लेकिन उसे दिन दीपावली अवकाश होने के कारण इससे पूर्व ही रॉयल पब्लिक स्कूल वजीरपुर द्वारा पटेल जयंती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ विजय सिंह चौहान ( नम्बरदार) के अलावा स्कूल के निदेशक राजेश चौहान भी मौजूद रहे।
Comments
Leave Comments