भव्य कीर्तन व भंडारा का आयोजन, मतदान करने की अपील
-मतदान करके देश के प्रति अपने कर्तव्य का ईमानदारी से निर्वहन करें: नेहा शालिनी दुआ
अभिनव इंडिया/अजय शर्मा
गुडग़ांव। भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष व नेहा फाउंडेशन की अध्यक्ष नेहा शालिनी दुआ द्वारा सेक्टर-43 स्थित हरे कृष्णा मंदिर में भव्य कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें शामिल हुए श्रद्धालुओं से देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाने के लिए मतदान करने की अपील भी की गई। कार्यक्रम में विशाल भंडारा का आयोजन भी किया गया।
इस्कॉन मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल महिला मोर्चा अध्यक्ष सोनिया यादव, भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष व नेहा फाउंडेशन की अध्यक्ष नेहा शालिनी दुआ, जिला महामंत्री पिंटू त्यागी, जिला उपाध्यक्ष अजीत यादव व जिला उपाध्यक्ष अर्जुन सहित ने श्रद्धालुओं से देश के लिए मतदान अवश्य करने की अपील की। सोनिया यादव ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान करना बेहद जरूरी है। एक-एक मत इस देश को श्रेष्ठ बनाने के काम आता है। वहीं नेहा शालिनी दुआ ने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करके अपने आप को गौरवान्वित महसूस करें। उन्होंने कहा कि कहा कि लोकतंत्र प्रणाली में जनता सर्वोपरि होती है । एक-एक वोट का बड़ा महत्व होता है, इसलिए सभी मतदाताओं को लोकतंत्र के इस उत्सव में मतदान करके देश के प्रति अपने कर्तव्य का ईमानदारी से निर्वहन करें।
Comments
Leave Comments