logo

  • 03
    09:08 am
  • 09:08 am
news-details
राजनीति

Development-will-gain-momentum-if-Haryana-gets-strong-representation-at-the- Centre: Neha

केंद्र में हरियाणा को मजबूत प्रतिनिधित्व मिलने पर विकास को मिलेगी रफ्तार: नेहा शालिनी दुआ

अभिनव इंडिया/अजय शर्मा

गुड़गांव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल में हरियाणा को बड़ी हिस्सेदारी मिलने पर भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष नेहा शालिनी दुआ ने कहा कि इससे प्रदेश के विकास को रफ्तार मिलेगी। उन्होंने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं करनाल से सांसद चुने गए मनोहर लाल खट्टर, गुडग़ांव से सांसद राव इंद्रजीत सिंह और फरीदाबाद से सांसद कृष्णपाल गुर्जर को केंद्र में मंत्री बनने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के 5 सांसदों में से 3 सांसदों को केंद्र में मंत्री बनाकर प्रदेश का सम्मान बढ़ाया है। 

पहली बार सांसद बने और साढ़े नौ साल तक मुख्यमंत्री रहे मनोहर लाल को कैबिनेट में ऊर्जा, आवास और शहरी मामलों का मंत्री बनाया गया है। गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत सिंह को सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन, योजना मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और संस्कृति मंत्रालय में राज्य मंत्री, जबकि फरीदाबाद से सांसद कृष्णपाल गुर्जर को सहकारिता राज्यमंत्री का पद दिया गया है। तीनों सांसदों को महत्वपूर्ण मंत्रालय दिए गए हैं। नेहा शालिनी दुआ ने कहा कि ने कहा कि हरियाणा से केंद्र में तीन मंत्रियों का हरियाणा को विशेष लाभ होगा। यहां के विकास में वे केंद्र की योजनाओं को अन्य राज्यों की तरह हरियाणा में भी मजबूती से लाभ देंगे।

You can share this post!

Comments

Leave Comments