logo

  • 03
    09:06 am
  • 09:06 am
news-details
धर्म-कर्म

Crowd-of-devotees-gathered-at-Shivali-on-the-second-Monday-of-Shravan-month

श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को शिवालियों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

अभिनव इंडिया/अभिनव अग्रवाल

नजीबाबाद। नगर नजीबाबाद के समस्त शिवालियों में श्रावण मास की द्वितीय सोमवार पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शिव भक्तों ने शिवालियों में भगवान भोलेनाथ का जल अभिषेक व रुद्राभिषेक कर फल, फूल, बेलपत्र इत्यादि चढ़ाएं। उधर, सुराही बाजार स्थित प्रजापति शिव मंदिर पर प्रत्येक दिन चल रहे रुद्राभिषेक में पंडित उदित शर्मा द्वारा महाकाल भक्त मंडल के सदस्यों की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर रुद्राभिषेक कराया गया। इस अवसर पर पंडित उदित शर्मा ने बताया कि श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार का बहुत अधिक महत्व है। धार्मिक मान्यता है कि सावन महीने के सोमवार को भगवान शिव की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

You can share this post!

Comments

Leave Comments