logo

  • 03
    08:55 am
  • 08:55 am
news-details
राजनीति

Crowd-gathered-in- Rao's-road-show

राव के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

अभिनव इंडिया/परमेंद्र कौशिक

गुडग़ांव। ढोल नगाड़ों की थाप पर थिरकते युवा, बुजुर्ग और महिला कार्यकर्ता, चारों तरफ लहराता देश की आन तिरंगा और भाजपा का झंडाबैंड की मधुर धुन के बीच विकसित भारत के संकल्प को दोहराते हजारों की संख्या में सडक़ों के दोनों और खड़े लोग। कोई फूल बरसा रहा था तो किसी में बुके भेंट करने की होड़ लगी थी। कोई माला पहना रहा था तो कोई पगड़ी। चारों और उमड़ा जनसैलाब, मानों गुडग़ांव में एक साथ पूरा लोकसभा क्षेत्र उमड़ आया है। गुडग़ांव से भाजपा के प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह के रोड शो के दौरान ऐसे ही नजारे देखने मिले। जहां-जहां से राव का काफिला गुजरा, हर किसी में राव को समर्थन देने की होड़ नजर आई। चुनाव से ठीक पहले भाजपा के प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने विपक्षियों को अपनी ताकत दिखाने के लिए रोड शो किया। ओल्ड रेलवे रोड स्थित प्रेम मंदिर से  फूलों से सजी पालकी में बैठकर जब राव इंद्रजीत निकले तो हर किसी की निगाह ठहर गई। प्रेम मंदिर में अनुसूचित जाति, राजपूत, धीमर समाज ने उन्हें समर्थन देते हुए मान सम्मान की पगड़ी भेंट की। यहां से उनका काफिला धीरे-धीरे कबीर भवन चौक की तरफ बढ़ा। कबीर भवन चौक पहुंचने पर आंबेडकर सभा, धानक समाज, पंजाबी समाज, वाल्मीकि समाजसैनी समाज, ब्राह्मण समाज ने उनका स्वागत कर उन्हें अपना पूर्ण समर्थन दिया। यहां से काफिला सोहना चौक  (बड़ी मस्जिद) पहुंचा। चौक पर मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने राव इंद्रजीत का स्वागत किया और उनके लिए जीत की दुआ मांगी। मुस्लिम समाज ने राव इंद्रजीत सिंह को पूर्ण समर्थन का ऐलान किया। चौक से उनका काफिला सदर बाजार में प्रवेश कर गया। सदर बाजार में घुसते ही विभिन्न व्यापारी संघों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

पंजाबी, ब्राह्मण, वैश्य समाज सहित सर्वसमाज ने दिया पूर्ण समर्थन:

सदर बाजार में व्यापारियों के साथ पंजाबी, ब्राह्मण और वैश्य समाज ने राव इंद्रजीत सिंह को पूर्ण समर्थन दिया। दोनों समाज की कई संस्थाओं के पदाधिकारियों ने राव का सम्मान और स्वागत किया। राव ने कहा कि पंजाबी समाज हमेशा ही उन्हें अपना स्नेह, आशीष और समर्थन देता रहा है। पंजाबी, ब्राह्मण और वैश्य समाज उनके साथ भाजपा की रीढ़ हैं। इन दोनों समाज ने हमेशा ही उनका खुलकर साथ दिया, जिसकी बदौलत आज वह क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता की दी हुई ताकत को जनता के हित के लिए ही इस्तेमाल करेंगे। उन्होंने कभी झूठ की राजनीति नहीं की। जो कहा है वह करके ही दिखाया है। डेडिकेटेड रेल फ्रेट कॉरिडोर और एम्स जैसी परियोजनाओं के लिए उन्होंने मजबूत पैरवी की है। राव ने कहा कि पिछले वर्षों में जो कमी रही है अगले 5 वर्षों में उनका पूरा करेंगे और गुरुग्राम के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेंगे।

You can share this post!

Comments

Leave Comments