logo

  • 26
    02:55 pm
  • 02:55 pm
news-details
क्राइम

Criminal-wanted-with-reward-in-murder-case-captured-in-police-encounter

पुलिस मुठभेड़ में हत्या मामले में वांछित ईनामी बदमाश काबू

-पुलिस की जवाबी फायरिंग में हुआ घायल, अस्पताल में भर्ती

अभिनव इंडिया/परमेंद्र कौशिक

गुडग़ांव। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद हत्या के मामले में वांछित ईनामी बदमाश को काबू कर लिया। बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए जानलेवा हमला किया। पुलिस द्वारा की कई जवाबी फायरिंग में एक गोली बदमाश के पैर में लगी। जिसको पुलिस ने अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। जिसे डिस्चार्ज होने के बाद गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने घटनास्थल से एक बाइक, एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस व चार खाली खोल कारतूस बरामद किए हैं।

फर्रुखनगर क्राइम ब्रांच के प्रभारी एसआई मनोज कुमार को सूचना मिली कि फरुखनगर क्षेत्र में हुई रोहित नामक युवक की हत्या मामले में 20 हजार रुपये का ईनामी आरोपी बाइक पर सवार होकर गांव खेड़ा खुर्रमपुर की तरफ जा रहा है। जिस पर टीम ने झज्जर रोड की तरफ से फरुखनगर मिनी बाईपास पर नाकाबंदी कर दी। कुछ ही देर में एक बाइक सवार युवक नाका की तरफ आया तो पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया। लेकिन चालक ने बाइक सहित भागने का प्रयास किया तो बाइक गिर गई। आरोपी पुलिस टीम पर गोली चलाते हुए भागने लगा। एक गोली पुलिस कर्मचारी की बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी। पुलिस टीम ने जवाबी कार्यवाही में गोलियां चलाई तो एक गोली आरोपी के पैर में लगी। जिस पर आरोपी जमीन पर गिर गया, जिसे पुलिस टीम ने  काबू किया गया। आरोपी की पहचान सुमित (उम्र-22 वर्ष) निवासी गांव खेड़ा खुर्रमपुर, गुरुग्राम के रूप में हुई। पुलिस टीम ने घायल हुए बदमाश/आरोपी को ईलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल कराया। वहीं प्रबंधक थाना फर्रुखनगर, गुरुग्राम, सीन-ऑफ-क्राईम, फिंगरप्रिंट टीमों को अवगत करवाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं के तहत फर्रुखनगर, गुरुग्राम में केस दर्ज कर लिया।

मुठभेड़ में आठ राउंड हुई फायरिंग:

मुठभेड़ में कुल 08 राउंड फायर हुए। जिनमें से आरोपी की तरफ से चार व पुलिस की तरफ से चार फायर किए गए। पुलिस ने आरोपी द्वारा वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई एक बाइक, एक  पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, चार खाली खोल कारतूस बरामद किए हैं। पुुलिस अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार करेगी।

गांव के ही युवक की हत्या मामले में चल रहा फरार:

आरोपी ने इसी वर्ष रोहित निवासी खेड़ा खुर्रमपुर नामक युवक की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें आरोपी फरार चल रहा था जिस पर गुरुग्राम पुलिस द्वारा 20 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था। इस अभियोग में हर्ष नामक आरोपी को पहले ही गुरुग्राम पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।

You can share this post!

Comments

Leave Comments