पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले पर सिटी प्रेस क्लब ने आतंकवाद का पुतला जलाया
अभिनव इंडिया/अभिनव अग्रवाल
नजीबाबाद। सिटी प्रेस क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए आतंकवाद का पुतला जलाया और आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
नगर के माल गोदाम तिराहे पर सिटी प्रेस क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला जलाया। पुतला जलाने के बाद मीडिया कर्मियों ने शोक जताया। दो मिनट का मौन धारण कर आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। विरोध प्रदर्शन में सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष नईम सिद्दीकी, संरक्षक जितेंद्र जैन, संस्थापक टी एस मलिक, महा मंत्री अंकित शर्मा, गुलजार अहमद, शाहनवाज अहमद, अभिनव अग्रवाल, हिफजुर्रहमान फरीदी, खिजर अहमद, मुशर्रफ अली, राजवीर सिंह, रामेंद्र सिंह ,कुलदीप राजपूत, आदित्य अग्रवाल,विकास आर्य, सरफराज अहमद, तुषार आदि शामिल रहे।
Comments
Leave Comments