logo

  • 03
    09:07 am
  • 09:07 am
news-details
क्राइम

Car-collides-with-a-dumper-parked-on-the-road,-two-brothers-dead,-two-friends-serious

रोड पर खड़े डंपर से टकराई कार, दो भाई की मौत, दो दोस्त गंभीर

अभिनव इंडिया/प्रवेश

गुडग़ांव। डीएलएफ फेज-1 एरिया में शनिवार की सुबह फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर खड़े डंपर से एक कार टकरा गई। जिसमें कार में सवार दो भाईयों की मौत हो गई। जबकि उनके दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको उपचार के लिए फरीदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद चालक डंपर को लेकर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, फरीदाबाद के एसजीएम नगर निवासी राहुल (30) उसका भाई कुलदीप (26) व उनके दोस्त फरीदाबाद के एसी नगर निवासी सतेंद्र (29) व रजत (24) फॉक्सवैगन पोलो कार से गुरुग्राम आए थे। वापसी के दौरान रात करीब 2.30 बजे कार को राहुल चला रहा था। गुरुग्राम-फरीदाबाद टोल प्लाजा से करीब 100 मीटर पहले ग्वाल पहाड़ी के पास उनकी कार खड़े कूड़े से भरे डंपर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में राहुल और उसके भाई कुलदीप की मौत हो गई। जबकि सतेंद्र व रजत घायल हो गए। जिनको उपचार के लिए फरीदाबाद के अस्पताल ले जाया गया।

सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इस बीच डंपर का चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और उनके परिवार को सूचित किया। 

पुलिस के मुताबिक, राहुल और कुलदीप भाई थे और उनकी फरीदाबाद के एनआईटी इलाके में बच्चों के कपड़ों की दुकान थी। राहुल शादीशुदा था। पुलिस ने घायल रजत की शिकायत पर शनिवार को डीएलएफ फेज 1 पुलिस स्टेशन में अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 106, 281, 125 ए और बी और 324 (5) के तहत एफआईआर दर्ज की है।

जांच अधिकारी का कहना:

मामले में जांच अधिकारी एसआई बलराम ने कहा कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। आरोपी ड्राइवर को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

You can share this post!

Comments

Leave Comments