सीओ नितेश प्रताप सिंह को समस्याओं से अवगत कराया
अभिनव इंडिया/अभिनव अग्रवाल
नजीबाबाद। सिटी प्रेस क्लब नजीबाबाद से जुड़े पत्रकारों ने नवागत सीओ नितेश प्रताप सिंह से उनके कार्यालय पहुंचकर मुलाकात की और उन्हें शॉल ओढ़ाकर व गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस दौरान सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष नईम सिद्दीकी ने सीओ नितेश प्रताप सिंह को नगर की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। सीओ नजीबाबाद ने पत्रकारों को पूर्ण सहयोग देने और पत्रकारों के सम्मान का भरोसा दिलाया। सीओ नितेश प्रताप सिंह ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होता है, पत्रकार ही समाज को खबरों से रूबरू कराते है। इस मौके पर अध्यक्ष नईम सिद्दीकी, महामंत्री अंकित शर्मा, जितेंद्र जैन, टी.एस मालिक, गुलज़ार कुरैशी, अभिनव अग्रवाल एडवोकेट, खिजर अहमद, मौ. शाहनवाज, मुशर्रफ अली, राजवीर सिंह, हिफजुर्रहमान फरीदी, संतराम शर्मा, रामेंद्र सिंह, कुलदीप राजपूत, आदित्य अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
Comments
Leave Comments