logo

  • 03
    08:55 am
  • 08:55 am
news-details
शख्सियत

CM-Nayab-Singh-Saini-honored-Vikas-Dua

इंडस्ट्री सेक्टर में बेहतरीन योगदान के लिए सीएम ने विकास दुआ को किया सम्मानित

अभिनव इंडिया/सतीश यादव

गुडग़ांव। इंडस्ट्री सेक्टर में बेहतरीन योगदान के लिए प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी ने चिंतामणी के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास दुआ को सम्मानित किया। गुरुग्राम में आयोजित भव्य कार्यक्रम के बीच सीएम ने प्रदेश के विकास में योगदान देेने पर विकास दुआ के साथ चिंतामणी के निदेशक पंकज हंस सहित अन्य हस्तियों को भी सम्मानित किया।

हरियाणा अचीवर्स कार्यक्रम में सीएम नायब सिंह सैनी ने सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों की जानकारी दी। वहीं बताया कि हरियाणा ऑटो कंपनियों और ऑटो-कंपोनेंट निर्माताओं व रियल इस्टेट सेक्टर के लिए एक पसंदीदा जगह है। राज्य में कई बड़ी ऑटोमोटिव कंपनियां हैं। देश में निर्मित दो-तिहाई कारों, 50 प्रतिशत ट्रैक्टर, 60 प्रतिशत बाइक और 50 प्रतिशत रेफ्रिजरेटर का हरियाणा में उत्पादन होता है। आईटी निर्यात के मामले में हरियाणा अग्रणी राज्यों में से एक है।

इस अवसर विकास दुआ ने कहा कि सीएम द्वारा उनको सम्मानित किए जाना चिंतामणी के लिए गौरव का क्षण है। रियल एस्टेट की दुनिया में चिंतामणी को यह सम्मान मिलना उत्कृष्टता का  प्रमाण है।  शानदार आशियाना प्रोजेक्ट्स बनाने में चिंतामणी के लिए यह मील का पत्थर है।

You can share this post!

Comments

Leave Comments