भजनलाल बने जिला प्रधान, बलजीत तेवतिया महासचिव
अभिनव इंडिया/वेद वशिष्ठ
फरीदाबाद। रिटायर्ड कर्मचारी संगठन हरियाणा के जिला फरीदाबाद के चुनाव राज्य महासचिव कुलभूषण शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुए। बस स्टैंड फरीदाबाद स्थित मंदिर में आयोजित संगठन के त्रिवार्षिक चुनाव में बैठक की अध्यक्षता निवर्तमान जिला पूर्व जिला प्रधान भजनलाल ने की वहीं संचालन महासचिव बलजीत तेवतिया ने किया। इस अवसर पर निवर्तमान प्रधान ने संगठन की पिछले 3 वर्ष की गतिविधियों बारे चर्चा की और अपनी कार्यकारिणी का हिसाब किताब पढ़ कर सुनाया। उन्होंने अपनी पूरी कार्यकारिणी का इस्तीफा चुनाव पर्यवेक्षक को सौंपा। चुनाव पर्यवेक्षक कुलभूषण शर्मा ने चुनाव प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए जिला फरीदाबाद कार्यकारिणी का चुनाव सर्व समिति से करवाया। जिसमें इरिगेशन विभाग के भजनलाल को पुण: 3 वर्ष के लिए जिला का प्रधान, पब्लिक हेल्थ के बलजीत सिंह को पुण: महासचिव , हरियाणा रोडवेज के जय सिंह गिल को चेयरमैन, पब्लिक हेल्थ के महावीर छावडी को उपप्रधान, रोडवेज के राजेन्द्र को कोषाध्यक्ष, रोडवेज के अशोक कुमार को प्रेस सचिव व डालूराम को सहसचिव चुना गया। राज्य महासचिव कुलभूषण शर्मा ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। उपस्थित रिटायर्ड कर्मचारियों को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार रिटायर्ड कर्मियों की मांगों पर पिछले 10 साल से चुप्पी साधे हुए हैं ,जब कि रिटायर्ड कर्मचारी अपनी बात लोकतांत्रिक तरीके से सरकार तक लगातार पहुंचाते रहे हैं। लेकिन सरकार के कानो पर जूं तक नहीं रेंगी। उन्होंने कहा कि उनकी ज्यादातर मांगों में सरकार का कोई पैसा नहीं लगता सिर्फ उनमें कुछ सुधार करना है। उन्होंने बताया कि उनकी मुख्य मांगों में कैशलेस मेडिकल सुविधा प्रदान करना ,65,70 ,75 वर्ष के बाद बेसिक पेंशन में क्रमश 5त्न व10त्नव 15त्न की वृद्धि करना। फिक्स मेडिकल भत्ता 1000 से बढ़ाकर 3000 करना, कम्युटिड पेंशन 15 वर्ष की बजाय 12 वर्ष में कटौती करना, फैमिली पेंशनर को एलटीसी सुविधा प्रदान करना,करोना काल का 18 मास का डी ए का एरियर प्रदान करना। कोर्ट द्वारा लागू फसलों को तुरंत लागू करना आदि शामिल है। उन्होंने कहा कि 30 मार्च को महेंद्रगढ़ में होने वाले रिटायर्ड कर्मचारी संगठन के राज्य स्तरीय अधिवेशन में सर्वसम्मति से आगामी संघर्ष की घोषणा की जाएगी। इस अवसर पर संयुक्त एक्शन कमेटी, फरीदाबाद के संयोजक एस. एस. बांगा तथा रिटायर्ड कर्मचारी संगठन के चेयरमैन जे. एस. गिल ने भी सभा को संबोधित किया।
Comments
Leave Comments