logo

  • 03
    08:56 am
  • 08:56 am
news-details
खेल

Box-Cricket-League-concludes-in-DPG-Degree-College,-premium-punter-becomes-champion

डीपीजी डिग्री कॉलेज में बॉक्स क्रिकेट लीग का समापन, प्रिमियम पंटर बने चैंपियन

अभिनव इंडिया/जतिन सैनी

गुडग़ांव। डीपीजी डिग्री कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय बॉक्स क्रिकेट लीग का रोमांचक समापन सोमवार को हुआ। जिसमें प्रिमियम पंटर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में हिट एंड रन को पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम की। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह टूर्नामेंट ऊर्जा और उत्साह से भरपूर रहा, जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने पूरी जोश और जुनून के साथ हिस्सा लिया।

सेवानिवृत्त एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर, हरियाणा सरकार केएस ढाका ने टूर्नामेंट में बतौर  मुख्य अतिथि छात्रों को खेलों में सक्रिय भागीदारी और टीम भावना की महत्ता पर जोर दिया। कॉलेज के चेयरमैन राजेंद्र गहलोत, वाइस चेयरमैन दीपक गहलोत, प्राचार्य डॉ. एस.एस. बोकन, और रजिस्ट्रार अशोक गोगिया ने भी खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया।

लीग की शुरुआत सेमीफाइनल मुकाबलों के साथ हुई। जिसमें पहला मुकाबला 'हिट एंड रनÑ और 'कैच कैओसÑ के बीच खेला गया। कड़ी टक्कर के बाद 'हिट एंड रनÑ ने 'कैच कैओसÑ को हराकर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में 'प्रिमियम पंटरÑ और 'विक्टरी फाइटर्सÑ के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें 'प्रिमियम पंटरÑ ने बाजी मारी और फाइनल में प्रवेश किया।

फाइनल मुकाबला अत्यंत रोचक रहा, जिसमें 'प्रिमियम पंटरÑ और 'हिट एंड रनÑ के बीच जबरदस्त संघर्ष देखने को मिला। खेल के आखिरी ओवर तक चले इस रोमांचक मुकाबले में 'प्रिमियम पंटरÑ ने अपने कौशल और टीम वर्क का परिचय देते हुए जीत हासिल की।

खिलाडिय़ों को उनकी उत्कृष्टता के लिए ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि केएस ढाका ने कहा कि खेल हमारे जीवन में अनुशासन, टीम भावना और एकाग्रता को बढ़ावा देता है। इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों के समग्र विकास में सहयोग मिलता है। उन्होंने डीपीजी डिग्री कॉलेज की खेल समिति को इस आयोजन के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। वहीं स्पोर्ट्स कमेटी की संयोजक, डॉ. उदिता कुंडू ने सभी अतिथियों, छात्रों और स्टाफ सहित विशेष रूप से दिनेश बेनीवाल व पत्रकारिता और जनसंचार विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर  शौकीन खान का आभार जताया।

डीपीजी डिग्री कॉलेज के चेयरमैन राजेंद्र गहलोत ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल शिक्षा का अभिन्न अंग हैं और इस तरह के आयोजनों से छात्रों में अनुशासन और नेतृत्व कौशल का विकास होता है। उन्होंने भविष्य में भी इस तरह की खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन देने की बात कही।

You can share this post!

Comments

Leave Comments