logo

  • 03
    09:06 am
  • 09:06 am
news-details
राजनीति

Mayor-candidate-Dr.-Vijay-Nambardar-went-out-to-reach-the-voters-door-to-door.

मतदाताओं को डोर टू डोर साधने निकले मेयर प्रत्याशी डा. विजय नंबरदार

अभिनव इंडिया/परमेंद्र कौशिक

गुडग़ांव। नगर निगम मानेसर से मेयर के निर्दलीय प्रत्याशी डा. विजय सिंह नंबरदार ने वीरवार को अपने चुनाव प्रचार कार्यक्रम के दौरान गढ़ी-हरसरू गांव में डोर टू डोर जनसंवाद किया। मानेसर नगर निगम क्षेत्र के बेहतर भविष्य के लिए उन्होंने लोगों से बात की और विजयी बनाने की अपील की।

गढ़ी-हरसरू के डोर टू डोर जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान गढ़ी-हरसरू के लोगों ने निर्दलीय मेयर प्रत्याशी को समर्थन रूपी आशीर्वाद देते हुए उन्हें विजयी बनाने का आश्वासन किया। शिक्षाविद् के रूप में क्षेत्र में प्रख्यात डा. विजय सिंह नंबरदार को लोगों ने कहा कि चुनाव में वे काफी मजबूत हैं। क्षेत्र के लोग उनके साथ हैं। जीत उनकी सुनिश्चित है। लोगों का आशीर्वाद लेते हुए डा. विजय नंबरदार ने कहा कि यह चुनाव हम सबके भविष्य के विकास का चुनाव है। सडक़, बिजली, पानी की समस्याओं जो हम झेल रहे हैं, उनके समाधान का चुनाव है। युवाओं के भविष्य का चुनाव है। इसलिए यह चुनाव जीतना जरूरी है। उन्होंने कहा कि 2 मार्च को ईवीएम पर सिर्फ पानी के जहाज का चुनाव निशान ही देखें और उसके सामने का बटन दबाएं। आपके सबके द्वारा दबाया गया यह बटन उन्हें काम करने की मजबूती देगा। मानेसर में मेयर की कुर्सी तक उन्हें पहुंचाएगा। डा. विजय नंबरदार ने कहा कि हमारा क्षेत्र विकास के लिए तरस रहा है। समस्याओं का सालों साल तक समाधान नहीं होता। हम गंदगी के ढेरों पर जी रहे हैं। हमें सफाई नहीं मिल रही। हम टैक्स जरूर देते हैं, लेकिन उस टैक्स के पैसे से हमारा विकास नहीं किया जाता। हमें सुविधाएं नहीं दी जाती।

उन्होंने कहा कि अब वक्त नई शुरुआत का आ गया है। हमें मानेसर को आगे बढ़ाने के लिए वोट करना है। सिर्फ आईएमटी क्षेत्र को देखकर हम संतुष्ट नहीं हो सकते। औद्योगिक क्षेत्र तो अपने स्तर पर भी बहुत कुछ सुविधाएं जुटा लेता है, लेकिन गांव में रहने वाले लोगों को सुविधाएं सरकारी स्तर पर ही दी जा सकती हैं। डा. विजय नंबरदार ने कहा कि आप सबके वोट से वे मेयर बनकर समान विकास की सोच के साथ काम करेंगे। मूलभूत सुविधाएं आईएमटी क्षेत्र में भी दी जाएंगी और हर गांव में भी दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम में किसी तरह का भ्रष्टाचार नहीं होने दिया जाएगा। जो हक लोगों के हैं, वे हक उन्हें दिए जाएंगे। जीरो टोलरेंस नीति के तहत वे काम करेंगे। हर व्यक्ति तक सुविधाएं पहुंचे, इसके लिए विशेष नीति बनाकर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले। युवाओं को रोजगार मिले। बुजुर्गों को समय पर पेंशन मिले। इन सबके लिए आपका मजबूत होना जरूरी है। यह मजबूत मेयर बनकर ही मिलेगी। उन्होंने हर घर से युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि युवा मतदान के दिन भी पूरी सक्रियता से रहें। जिस भी बूथ पर उनकी ड्यूटी लगे, वे पूरी मजबूती से अपनी ड्यूटी पर रहें। हमें किसी से दुर्भावना नहीं है। हम अपना चुनाव अपने एजेंडे पर लड़ रहे हैं ना कि किसी को भला-बुला कहकर। डा. विजय नंबरदार ने कहा कि अपना 2 मार्च शाम तक अपने चुनाव बूथ पर डटे रहें। हम जीत की ओर से बढ़ चुके हैं। डा. विजय नंबरदार ने कहा कि 12 मार्च को पानी के जहाज पर दिए गए वोटों की जीत मेहनत करने वाले हर कार्यकर्ता, हर साथी को समर्पित होगी।

You can share this post!

Comments

Leave Comments