logo

  • 28
    07:05 pm
  • 07:05 pm
news-details
शख्सियत

MLA-Dr.-Neeraj-Bora-becomes-National-Executive-President-of-IVF

विधायक डॉ नीरज बोरा बने आईवीएफ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष

-आईवीएफ जनपद बिजनौर परिवार ने दी बधाई

अभिनव इंडिया/सुरेंद्र शर्मा

नजीबाबाद। अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष एवं लखनऊ उत्तर के विधायक डॉ नीरज बोरा को उनके द्वारा संगठन के लिए किए गए अनेकों कार्य को देखते हुए उन्हें संगठन का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जनपद बिजनौर परिवार ने डॉक्टर नीरज बोरा को संगठन का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। जिलाध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट ने बताया कि डॉक्टर नीरज बोरा सामाजिक कार्यक्रमों में, देशभक्ति कार्यक्रमों में, धार्मिक कार्यक्रमों में और विकास के सभी कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाते हैं और उन्होंने संगठन को पूरे उत्तर प्रदेश में व्यापक रूप में मजबूत बनाने का कार्य किया है। डॉ नीरज बोरा को संगठन का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाना उन्हें उनकी मेहनत व उनकी सक्रियता का इनाम है। बधाई देने वालों में जिला अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट, युवा प्रदेश सचिव आदित्य अग्रवाल, प्रधान जिला महामंत्री तुषार अग्रवाल, महिला जिला अध्यक्ष रितु अग्रवाल, युवा जिला अध्यक्ष वासु अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, संजय अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, विकास अग्रवाल, तनु गोयल, डॉक्टर वर्षा अग्रवाल, वैभव गर्ग एडवोकेट, मुकेश गोयल, विजय मोहन गुप्ता, अमित अग्रवाल, रजत अग्रवाल, आयुष बंसल, चिराग अग्रवाल, हिमांशु तायल, पल्लव अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल एडवोकेट, आलोक अग्रवाल, डॉ पवन अग्रवाल, अनमोल गुप्ता आदि रहे।

You can share this post!

Comments

Leave Comments