स्टेट तीरंदाजी चैंपियनशिप में अनिरुद्ध सीड़ा ने गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता
अभिनव इंडिया/पवन शर्मा
गुहला चीका। भिवानी में 10 से 12 अप्रैल तक आयोजित हुई हरियाणा राज्य तीरंदाजी चैंपियनशिप में चीका के 11 वर्षीय प्रतिभाशाली खिलाड़ी अनिरुद्ध सीड़ा ने शानदार प्रदर्शन कर एक स्वर्ण (गोल्ड) और एक रजत (सिल्वर) पदक जीतकर न केवल अपने विद्यालय व कोचिंग संस्थान का, बल्कि पूरे जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है।
अनिरुद्ध वर्तमान में कक्षा पाँचवीं का छात्र है और पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने इस चैंपियनशिप में कुल 360 में से 330 अंक अर्जित कर अपने वर्ग में शीर्ष स्थान हासिल किया।
अनिरुद्ध ने बताया कि अपनी इस सफलता का श्रेय वे अपने मामा जगरूप मलिक, पिता जितेन्द्र सीड़ा और माता सीमा मलिक को देते हैं, जिनका उन्हें हर कदम पर मार्गदर्शन और समर्थन मिला। उन्होंने बताया कि वे प्रतिदिन लगभग 8 घंटे अभ्यास करते हैं, और यही अनुशासन और समर्पण उनकी सफलता की कुंजी रहा है।
इस जीत के साथ अनिरुद्ध ने अपने आयु वर्ग में रिकॉर्ड स्कोर करते हुए पूरी प्रतियोगिता में खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित किया। उनका लक्ष्य भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करना है।
कोच दिनेश कुमार ने बताया कि अनिरुद्ध ने 38वीं राज्य तीरंदाजी चैंपियनशिप में अपनी श्रेणी के सभी मुकाबले में सटीक निशाने लगाते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उनकी मेहनत और निरंतर अभ्यास का ही परिणाम है कि इतनी कम उम्र में वे दो पदक जीतने में सफल रहे। वहीं खेल विभाग और स्थानीय प्रशासन ने भी अनिरुद्ध को इस सफलता पर बधाई दी और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उनके प्रदर्शन से अन्य युवा खिलाडय़िों को भी प्रेरणा मिली है।
Comments
Leave Comments