logo

  • 26
    03:03 pm
  • 03:03 pm
news-details
भारत

PM-fulfills-14year-old-vow-by-wearingshoes-to-BJP-worker

भाजपा कार्यकर्ता को जूते पहनाकर पीएम ने 14 वर्ष पुराने प्रण को संपूर्ण करवाया

अभिनव इंडिया/कुलभूषण शर्मा

गुहला चीका। 14 वर्षों से नंगे पांव प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के प्रण को लेकर घूम रहे रामपाल कश्यप की वर्षों की  इच्छा उस समय पूरी हुई जब यमुनानगर में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रामपाल कश्यप  से मुलाकात कर उन्हें जूते पहना कर उनका सम्मान किया। ज्ञात  रहे कि कैथल के खेड़ी गुलाम अली गांव के रहने वाले रामपाल कश्यप पिछले 14 वर्षों से नंगे पांव ही घूम कर भाजपा का प्रचार कर रहे थे। उन्होंने प्रण लिया था कि जब तक मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और वह स्वयं बुलाकर उन्हें जूते नहीं पहनाएंगे तब तक वह नंगे पांव घूम कर ही भाजपा का प्रचार करेंगे। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद वह कई बार उनसे मिलने के लिए  कई  नेताओं से प्राथना कर चुके थे लेकिन किसी ने भी उनका साथ नहीं दिया। परंतु हल्का गुहला के पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर ने इसके लिए अथक प्रयास जारी रखें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चि_ी लिखकर रामपाल कश्यप की इच्छा पूर्ण करने का आग्रह किया था। उसी पर संज्ञान लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यमुनानगर में एक रैली में शिरकत करने पहुंचे तो उन्होंने कार्यक्रम के दौरान यमुनानगर में ही रामपाल  कश्यप को बुलाकर उनका सम्मान भी किया और उन्हें जूते पहना कर प्रण को पूरा करवाया। मोदी ने उनके इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह अच्छी बात है लेकिन उन्हें इस प्रकार के प्रण की बजाय कोई ऐसे कार्य करने  का प्रण लेना चाहिए जो समाज हित में हो। पीएम मोदी के इस कार्य की पूरे हरियाणा में क्या पूरे भारत में भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है कि वह अपने कार्यकर्ताओं का किस प्रकार से ख्याल रखते हैं। उधर भाजपा के गुहला से पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर  की भी इस कार्य में उनकी मदद करने के प्रयास की जनता द्वारा खूब प्रशंसा की जा रही है।

You can share this post!

Comments

Leave Comments