logo

  • 03
    08:59 am
  • 08:59 am
news-details
क्राइम

Four-killed-- more-than-half-injured-in-fireball-explosion

फायर बॉल फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में चार की मौत, आधा दर्जन से ज्यादा घायल

-कंपनी मालिक गिरफ्तार

धर्मेंद्र कौशिक/प्रधान संपादक

गुडग़ांव। सेक्टर 104 के दौलताबाद इंडस्ट्रियल एरिया की फायर बॉल बनाने वाली फैक्ट्री में ं फायरबॉल बनाने वाली फैक्ट्री में देर रात आग लग गई। वहीं फैक्ट्री में हुए जबरदस्त धमाकों से पूरा इलाका दहल गया। वहीं, कंपनी में तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड समेत 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। धमाकों के बाद आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। कंपनी में धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के मकान तक हिल गए। करीब 9 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मलबे में दबे लोगों को मृत अवस्था में बाहर निकाला गया जिनके शव पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। वहीं दमकल विभाग और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर अभी भी जांच कर रही है। अधिकारियों की माने तो रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है, लेकिन रुक रुक कर आग सुलग रही है जिसे कंट्रोल करने के लिए दमकल की टीम मशक्कत कर रही है। मामले में पुलिस ने कंपनी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।

हादसा अल सुबह करीब 2.30 बजे का है। फायर ऑफिसर रमेश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दौलताबाद इंडस्ट्रियल एरिया की कंपनी प्लॉट नंबर-200 टेक्नोक्रैट प्रोडक्टिव सॉल्यूशन में भीषण आग के बाद धमाके हो रहे हैं। इसके बाद दमकल की दर्जनकों गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस फैक्ट्री में आग रोकने के लिए फायर बॉल बनाई जाती थी। इन फायर बॉल को बनाने के लिए चार दिन पहले ही रॉ मेटीरियल आया था। रात को जब मजदूर यहां काम कर रहे थे तो यहां शॉर्ट सर्किट हुआ जिसके कारण जोरदार धमाका हो गया। इस धमाके की गूंज करीब एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। इस धमाके के कारण फैक्ट्री के परखच्चे उड़ गए और आसपास की फैक्ट्री की छत उडऩे के साथ ही कई दीवारों में दरार आ गई। पास ही एक दीवार गिर गई। नजदीक को कई कॉलोनियों में खिड़कियों के शीशे टूटने के साथ ही दीवारों में दरार आ गई। बताया जा रहा है की जोरदार धमाके के बाद करीब आधे घंटे तक यह फायर बॉल फटती रही जिसके कारण लोगों में दहशत का माहोल बन गया। धमाकों के कारण फैक्ट्री में लगी टीनशेड और पत्थर उडक़र करीब 150 मीटर दूर तक जा गिरे। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं जिनका नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है। मरने वालों में कंपनी में काम करने वाले लक्ष्मण विहार के 28 वर्षीय कौशिक, यूपी के रायबरेली निवासी 26 वर्षीय अरुण, प्रशांत निवासी गांव मोडी जिला इटावा उत्तर प्रदेश उम्र 23 वर्ष व गार्ड की नौकरी करने वाले दिल्ली के करोलबाग निवासी 59 वर्षीय राम अवध के रुप में हुई। 

डीसीपी वेस्ट करण गोयल ने बताया कि आग लगने का वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। फैक्ट्री में पड़े केमिकल व फायरबॉल के चलते के विस्फोट हुए हैं। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक संदीप निवासी पार्क व्यू अपार्टमेंट, राजेन्द्रा पार्क, गुरुग्राम को गिरफ्तार कर लिया है। यह भी जांचा जा रहा है कि इस फैक्ट्री के पास संबंधित लाइसेंस और एनओसी है या नही। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि फायरबॉल एक प्रकार का अग्निशामक यंत्र है जो गेंद के आकार का होता है और इसका उपयोग आग बुझाने के लिए किया जाता है।

You can share this post!

Comments

Leave Comments