logo

  • 22
    01:32 am
  • 01:32 am
news-details
खेती

Anger-expressed-in-the-meeting-of-Bharatiya-Kisan-Union-Mahatma-Tikait

भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत की बैठक में जताया रोष

अभिनव इंडिया/अभिनव अग्रवाल

नजीबाबाद। भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत की मासिक बैठक नजीबाबाद के तहसील प्रांगण में हुई। जिसमें सर्वप्रथम भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत के पदाधिकारियों ने  पहलगाम में निर्मम तरीके से मारे गए निर्दोष पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए मौन व्रत धारण किया। उसके बाद मीटिंग की कार्यवाही स्टार्ट की गई। जिसमें खराब सडक़ों, अव्यवस्थित विद्युत व्यवस्था, तथा सहकारी समितियांयों द्वारा अचानक बढ़ाई गए ब्याज को लेकर रोष जताया गया। जिला संगठन मंत्री चौधरी जगबीर सिंह ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा एक लाइनमैन का एक माह पहले स्थानांतरण करने के बावजूद भी उसे उसकी नई पोस्टिंग पर नहीं भेजा गया। जबकि वह लाइनमैन पिछले 15 सालों से एक ही विद्युत फीडर से संबध है। मीटिंग में एक्सईएन बिजली को बुलाने के बावजूद विद्युत विभाग की तरफ से कोई अधिकारी मीटिंग स्थल पर नहीं पहुंचा।  उपजिला अधिकारी ने अपने स्तर से समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। क्षेत्रीय अधिकारी खाद्यान्न एवं रसद विभाग भी सभा स्थल पर पहुंचे और लंबित शिकायत का निवारण किया। मीटिंग में उपस्थित पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष चौधरी सुखविंदर सिंह, तहसील अध्यक्ष सतपाल शर्मा, जिला महामंत्री जितेंद्र हुड्डा, जिला उपाध्यक्ष कुलदीप मोर और अतुल चौधरी, जिला संगठन मंत्री चौधरी जगबीर सिंह, जिला महासचिव विकास चौधरी जिला प्रचार मंत्री कपिल चौधरी, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा कफील अंसारी, मीडिया प्रभारी शहजाद मलिक, नगर अध्यक्ष शेर अली, कोषाध्यक्ष सज्जाउद्दीन, सूरज कुमार, कृष्णा कुमार, आदेश शर्मा, तेजपाल सिंह,तहसील अध्यक्ष नगीना युवा मोर्चा मोहम्मद आमिर सहित शामिल रहे।

You can share this post!

Comments

Leave Comments