कंप्यूटर ऑपरेटर ने गजरौला में दिया धरना
अभिनव इंडिया/अभिनव अग्रवाल
गजरौला (अमरोहा)। जनपद बिजनौर व जनपद अमरोहा में विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर गजरौला में एकत्रित हुए। जहां उन्होंने धरना देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मुख्य अभियंता फाजलपुर क्षेत्र गजरौला पश्चिमी विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई की वित्तीय वर्ष 2025-26 में कंप्यूटर ऑपरेटर की कैटेगरी ए, बी एवं सी को समाप्त न किया जाए। वित्तीय वर्ष 2024-25 के भांती ही उपरोक्त श्रेणी के आधार पर ही कंप्यूटर ऑपरेटर को रखा जाए एवं किसी भी श्रेणी के वेतन में कोई कटौती न की जाए। वित्तीय वर्ष 2024-25 क्यों सापेक्ष निविदा के माध्यम से कार्य कर रहे 150 नंबर कंप्यूटर ऑपरेटर में से किसी की भी छटनी ना की जाए।
कंप्यूटर ऑपरेटर ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा आउटसोर्स कर्मचारीयों के न्यूनतम वेतन को ₹20000 तक बढ़ाने की स्वीकृति दी गई थी। किंतु इसके स्थान पर कर्मचारियों की छटनी व कैटिगरी ए एवं सी को समाप्त करने की एवं श्रेणी संरचना में अनावश्यक किया जा रहा है जो की न्यायपूर्ण नहीं है।
ज्ञापन देने वालों में मनीष कुमार, रितिक चौहान, रवि कुमार, मुकुल, अमित कुमार, गौरव, सनी, अंकित,कामरान, सलमान, सचिन, मिथुन,अंकुर, हिमांशु राहुल आदि रहे।
Comments
Leave Comments