आम आदमी पार्टी को लगा झटका, मुुकेश डागर कोच ने थामा कांगे्रस का दामन
अभिनव इंडिया/जतिन सैनी
गुडग़ांव। हरियाणा के विधानसभा चुनाव के दौरान गुरुग्राम में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। आम आदमी पार्टी की टिकट की घोषणा होने के दूसरे दिन ही गुडग़ांव लोकसभा प्रभारी मुकेश डागर कोच ने अपनी टीम सहित आप को अलविदा कह कांगे्रस का दामन थाम लिया है। शुक्रवार को दिल्ली स्थित दीपेन्द्र हुडडा के निवास पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुडडा की उपस्थिति में मुकेश कागे्रस में शामिल हो गए। पार्टी ज्वाईन करते के तुरन्त बाद मुकेश डागर कोच गुडग़ांव विधानसभा प्रत्याशी मोहित ग्रोवर के कार्यालय पहुंचे। जहां पर मोहित ग्रोवर ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि मुकेश जैसे जमीनी कार्यकर्ता का साथ मिलने के बाद अब कांगे्रस और अधिक मजबूती से चुनाव लड़ेगी। मुकेश डागर कोच ने कहा वह अपनी टीम सहित मोहित ग्रोवर के कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव लड़ने का काम करेंगे।
Comments
Leave Comments