logo

  • 03
    09:01 am
  • 09:01 am
news-details
भारत

Huge-increase-in-booking-of-private-buses-due-to-Independence-Day-and-Rakshabandhan

स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के चलते निजी बसों की बुकिंग में भारी वृद्धि

अभिनव इंडिया/योगी

नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के लंबे सप्ताहांत के दौरान यात्रा के लिए निजी बसों की बुकिंग में भारी वृद्धि देखने को मिल रही है। इनमें से ज्यादातर लोग दिल्ली से मनाली, उदयपुर, जयपुर, लखनऊ व कानपुर की बुकिंग करा रहे हैं। रेडबस की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले सप्ताह की तुलना में केंद्र शासित प्रदेश में रेडबस प्लेटफार्म पर सीट बुकिंग में 42 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं त्योहारी मांग को पूरा करने के लिए, निजी बस ऑपरेटर प्रतिदिन 1606 सेवाएं प्रदान करेंगे।

वहीं लंबे सप्ताहांत के लिए यात्रा करने और रक्षाबंधन के लिए अपने प्रियजनों से मिलने में मदद करने के लिए, रेडबस यात्रा को अधिक सुलभ एवं आसान बना रहा है। रेडबस प्लेटफार्म पर नए उपयोगकर्ता बिगब्रेक कोड का उपयोग करके बस टिकटों पर 24 प्रतिशत तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं। वहीं मौजूदा उपयोगकर्ता भी बस 300 कोड का उपयोग करके बचत का आनंद ले सकते हैं। यात्राओं के लिए दिल्ली में शीर्ष बोर्डिंग पॉइंट आईएसबीटी कश्मीरी गेट, धौला कुआं, मजनू का टीला, तीस हज़ारी, आनंद विहार हैं।

You can share this post!

Comments

Leave Comments