अगले माह रिलीज होगी म्यूजिक वीडियो तुझे याद है ना
अभिनव इंडिया/अभिनव अग्रवाल
मुंबई। म्यूजिक प्रोड्यूसर मनीष शाह की म्यूजिक वीडियो 'तुझे याद हैÑ अगले महीने जुलाई में रिलीज होने वाली है। जिसका डायरेक्शन अक्षय पानीकर ने किया है तथा इशरत कलावंत ने गाने को गया है। प्रोड्यूसर मनीष शाह ने बताया कि इस गाने में एक्टर आलोक भारद्वाज व एक्ट्रेस स्नेहा देवगनिया ने बहुत ही सुंदर अदाकारी की है। गाने के लिरिक्स नीति राज कपाडय़िा द्वारा लिखे गए हैं। एक्टर आलोक भारद्वाज ने गाने 'तुझे याद है नाÑ का पोस्टर अपनी सोशल साइट्स पर पोस्ट किया है। तब से उनके प्रशंसकों में म्यूजिक वीडियो 'तुझे याद है नाÑ को देखने का उत्साह बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि यह एक रोमांटिक सॉन्ग है। गीत कितने मिनट का होगा और इसके बोल क्या होंगे, इसके बारे में अभी कोई जानकारी सांझा नहीं की गई।
Comments
Leave Comments