अभिनव इंडिया/अजय शर्मा
गुरुग्राम। जिला शिक्षा विभाग में उपाधीक्षक के पद पर देवेंद्र शर्मा ने ज्वाइन किया है। देवेंद्र इससे पहले सोहना बीईओ ऑफिस में सहायक अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे। वहां से उनके काम और अनुभव के आधार पर प्रमोशन होने के बाद उनको गुरूग्राम में जिला शिक्षा अधिकारी के ऑफिस में आज ज्वाइन कराया गया। इससे पहले उन्होंने गुरूग्राम के अलावा सोहना में भी काफी साल काम किया है। उनके काम और ईमानदारी के साथ-साथ उनके व्यवहार से भी लोग परिचित हैं। इसी आधार पर लगातार अधिकारी भी उन्हे इसी मेहनत और निष्ठा के लिए सम्मानित कर चुके है। देवेंद्र शर्मा ने शिक्षा विभाग में 1985 में ज्वाइन किया था। उसके बाद से उनकी मेहनत और काम से उनकी पहचान होती है। यही कारण है कि अधिकारी भी आज उन्हें इस कार्य के लिए प्रोत्साहित करते है। जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन ईंदू बोकन और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी प्रेमलता ने भी उन्हे उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। देवेंद्र शर्मा का कहना है कि उन्हें जहां भी काम करने का मौका मिला उसे निष्ठा पूर्वक किया है। इसके अलावा उन्हें अधिकारी और उनके साथी कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग मिलता है जिससे उन्हें काम करने में जोश विश्वास मिलता है। वही उन्होंने कहा कि गुरूग्राम में वो पहले भी काम कर चुके है। और अब जब उन्हें एक बार फिर मौका मिला है तो उसे उसी विश्वास और मेहनत के साथ अपनी जिम्मेवारी को निभाएंगे।
Comments
Leave Comments