logo

  • 28
    08:09 pm
  • 08:09 pm
news-details
क्राइम

Investigation-UP-Police-constable-recruitment-paper-leak

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले की जांच गुरुग्राम तक पहुंची

-परीक्षा से दो दिन पहले गुरुग्राम के रिसॉर्ट में रटाए गए थे आंसर

अभिनव इंडिया/प्रवेश

गुडग़ांव। उत्तरप्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा को हुए भी 25 दिन बीत गए हैं, लेकिन इस परीक्षा के प्रश्न पत्र के लीक होने का खुलासा अब हो रहा है। इस पेपर को लीक करने वाले गिरोह का सरगना भी हरियाणा के जींद जिला का रहने वाला एवं दिल्ली पुलिस का सिपाही महेंद्र शर्मा बताया जा रहा है। जिसे यूपी एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार भी कर लिया है। हालांकि हरियाणा एसटीएफ भी इस मामले में जानकारी जुटा रही है। मानेसर के रिसॉर्ट में गत 15 फरवरी को परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी बसों में भरकर लाए गए थे और यहां पर ही उन्हें लीक हुए पेपर की आंसर की रटाई गई थी। लेकिन गुरुग्राम पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।

गुरुग्राम के मानेसर स्थित रिसॉर्ट में गत 15 फरवरी को 25 से 30 बसों में भरकर अभ्यर्थियों को लाया गया था। बसों में भरकर लाए गए अभ्यर्थियों के मोबाइल भी पहले ही जमा करा लिए गए, और सात लाख रुपए की एवज में परीक्षा से पहले पेपर को रटने के लिए जमीन पर बैठाकर क्लास लगाई गई। इस रिसॉर्ट का फोटो भी सोशल मीडिया ‘एक्स पर वायरल हो रहा है। यूपी एसटीएफ के सूत्रों के अनुसार इस पेपर को रटाने के लिए गुरुग्राम के रिसॉर्ट में लाने की जिम्मेवारी दिल्ली पुलिस के ही कांस्टेबल विक्रम ने ले रखी थी। जबकि इस मामले में महेंद्र शर्मा इस गिरोह को लीड कर रहा था। हालांकि गुरुग्राम पुलिस के अधिकारी इस मामले में कोई जानकारी नहीं दे पाए। हालांकि एसटीएफ गुरुग्राम के अधिकारियों का कहना है कि वे इस मामले में जानकारी जुटा रहे हैं।

You can share this post!

Comments

Leave Comments