logo

  • 28
    01:22 pm
  • 01:22 pm
news-details
क्राइम

Bus-full-of-school-children-overturns-four-seriously-injured

स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी, चार गंभीर
अभिनव इंडिया/अमित भारद्वाज
रामगढ़।
रामगढ़ क्षेत्र के निवाली से काला कोठी रोड पर निजी विद्यालय संस्कार वैली की बस अनियंत्रित होकर पलट गई । बस में लगभग 15 बच्चे बैठे थे । बस पलटने के बाद बच्चों में कोहराम मच गया । जिन्हें ग्रामीणों ने व पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद बस के शीशे तोड़ खिड़कियों से बाहर निकाला। जिनमें में चार बच्चों के गंभीर चोट लगी थी जिन्हें एंबुलेंस की मदद से रामगढ़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जिनमें से राधिका और कल्पना दो छोटी बच्चियों को गंभीर चोट लगने के कारण अलवर रैफर कर दिया। बाकी ललिता व अन्य बच्ची के नॉर्मल छोटी जिसका प्राथमिक उपचार घर भेज दिया।
दरअसल, इंग्लिश मीडियम के नाम पर निजी विद्यालय संचालक बच्चों की फीस के नाम पर मोटे पैसे वसूलते हैं। वहीं संसाधनों के नाम पर भी कसर नहीं छोड़ते लेकिन 20-20 साल पुरानी खंडर बसों को लोभ के कारण स्कूलों में लगाकर छोटे बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करते हैं । ऐसे ही रामगढ़ में सभी निजी विद्यालयों में एनसीआर क्षेत्र में 15 वर्ष होने पर रोड पर बंद खंडर बसों को स्कूलों में लगा रखा है। जो छोटे बच्चों की जिंदगियों से खिलवाड़ करने से नहीं चूक रहे। थानाधिकारी सवाई सिंह का कहना है कि संस्कार वैली की स्कूल की बस पलट गई है जिसमें चार बच्चे घायल हुए परिजनों द्वारा जो रिपोर्ट दी जाएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
 

You can share this post!

Comments

Leave Comments