logo

  • 19
    04:45 am
  • 04:45 am
news-details
भारत

Youth-will-become-the-engine-of-country's-growth-if-they-become-self-reliant-Satish-Kumar

स्वावलंबी होने पर देश की ग्रोथ का इंजन बनेंगे युवा: सतीश कुमार

अभिनव इंडिया/परमेंद्र कौशिक

गुडग़ांव। स्वदेशी जागरण मंच के स्वावलंबी भारत अभियान के अखिल भारतीय सह संगठक सतीश कुमार ने कहा कि स्वावलंबी भारत अभियान के तहत देश में युवाओं को नौकरी मांगने वाला नहीं नौकरी देनेे वाला बनने का संकल्प करने का आहवान किया है। उन्होंने कहा कि हमें देश के करोड़ों लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर लाने के लिए युवाओं को स्वावलंबी बनना जरूरी है। स्वावलंबी होने पर युवा देश की ग्रोथ का इंजन बनेंगे। सतीश कुमार यहां गुडग़ांव में भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष नेहा शालिनी दुआ के निवास पर चाय पर चर्चा कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। उनके साथ राकेश, अंकित सहित मंच के पदाधिकारी भी थे। नेहा शालिनी दुआ ने अभियान के लिए सहयोग राशि का चेक भी भेंट किया।

सतीश कुमार ने कहा कि मौजूदा समय में हमारे देश में 8 प्रतिशत युवा नौकरी की कतार में हैं। जो कि चार करोड़ लोग होते हैं। अगर ये चार करोड़ युवा स्वावलंबी हो जाए तो देश की ग्रोथ का इंजन बन सकते हैं। वहीं नेहा शालिनी दुआ ने कहा कि भारत पुरातन तौर से ही उद्यम प्रधान देश रहा है। भारत का हर गांव मिनी गणराज्य रहा है। लिहाजा भारत का प्रत्येक जिला अगर आर्थिक स्वावलंबन की ओर बढ़े तो भारत विश्व की बहुत बड़ी आर्थिक शक्ति बनेगा।

You can share this post!

Comments

Leave Comments