logo

  • 02
    05:11 am
  • 05:11 am
news-details
राजनीति

Lotus-will-bloom-at-every-booth-Kamal-Yadav

गुरुग्राम लोकसभा में हर बूथ पर खिलेगा कमल: कमल यादव

अभिनव इंडिया/प्रमेंद्र कौशिक

गुडग़ांव। भाजपा जिलाध्यक्ष कमल यादव की अध्यक्षता में गुरुग्राम लोकसभा की गुरुग्राम, बादशाहपुर,सोहना और पटौदी विधानसभा में लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई। चारों बैठकों में लोकसभा चुनाव को बड़े मार्जिन से जीतने की तैयारियों को लेकर रणनीति बनाई गई। इन बैठकों में मंत्री संजय सिंह , विधायक दीपक मंगला, विधायक सत्य प्रकाश जरावता, मनीष मित्तल, मनीष यादव, चुनाव सह प्रभारी तेजपाल तंवर, सज्जन सिंह यादव, गार्गी कक्कड़, महेश यादव, विधानसभा संयोजक अजीत यादव, अनिल गंडास, राम चंद्र भारद्वाज, हरबीर अधाना, महामंत्री रामबीर भाटी, सर्व प्रिय त्यागी शामिल हुए। सभी नेताओं ने हर बूथ पर कमल खिलाने की रणनीति पर मंथन किया। बैठक में चुनाव के मद्देनजर पार्टी की ओर से आगामी अभियानों की रूपरेखा और कार्यक्रमों की तैयारियों पर भी व्यापक चर्चा हुई।

जिला अध्यक्ष कमल यादव ने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों और कार्यकर्ताओं के दम पर गुरुग्राम लोकसभा के प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह इस बार देश में सबसे ज्यादा मतों से विजयी होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 10 वर्षों में गुरुग्राम लोकसभा में जबरदस्त विकास कार्य हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने रेवाड़ी में एम्स और गुरुग्राम को द्वारका एक्सप्रेस का तोहफा देकर यहां की जनता का मन जीता है। यादव ने कहा कि जनता तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुकी है। कमल यादव ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और कार्यकर्ताओं के दम पर लगातार चुनाव जीतती रही है।उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों, उपलब्धियों को लेकर घर-घर जाएं। उन्होंने कहा कि दस सालों में ऐसा पहली बार हुआ जब सरकार लोगों के गांवों और घरों तक पहुंची है और लोगों को सरकारी की योजनाओं से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा युवाओं से संपर्क करें और उन्हें विकसित भारत और विकसित हरियाणा के लिए मतदान करने की अपील करें। दीपक मंगला ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने दस सालों में हर वर्ग के लिए काम किया है। गरीब कल्याण की योजनाओं का लाभ गरीब लोगों को मिल रहा है। आयुष्मान और चिरायु कार्ड योजना ने गरीब लोगों को बीमारी के दौरान आने वाले खर्च की चिंता से मुक्त किया है। पारदर्शी शासन व्यवस्था के जरिए नागरिकों को घर बैठे सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। बिना पर्ची और बिना खर्ची के युवा मैरिट के आधार पर नौकरियां लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी हरियाणा को विकसित हरियाणा

You can share this post!

Comments

Leave Comments