बिहार के कैमूर जिले के रामपुर में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वारदात करमचट थाना क्षेत्र के हुड़री में मंगलवार देर शाम को हुई। मृतक की पहचान 30 वर्षीय मुंशी पासवान के रूप में हुई है। वह भलुहां गांव का रहने वाला था और मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालता था। बताया जा रहा है कि रोहतास जिले के तेलारी से लौटते समय उसकी बाइक से किसान को टक्कर लग गई थी। इसी के आवेश में कुछ लोगों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। बाद में उसकी जान चली गई।
Comments
Leave Comments