logo

  • 05
    02:00 am
  • 02:00 am
news-details
भारत

Corona Cases Live Updates: देश में कोरोना की रफ्तार बेकाबू, 24 घंटे में 96551 नए केस, 1209 मौतें

कोरोना के आंकड़े रोज नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. भारत में अब 12 राज्य ऐसे हो गए हैं जहां 1 लाख से ज्यादा कोरोना मामले सामने आ चुके हैं. वहीं चार राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना मामलों का आंकड़ा 4 लाख से ऊपर है. दिल्ली में कोरोना का सबसे बड़ा उछाल देखने को मिला है. वहीं, बिहार में आंकड़े 1.5 लाख के पार जा चुके हैं. कोरोना अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.

राजस्थान में पिछले 24 घंटों में 740 नए कोरोना मामले सामने आए हैं और 7 मौतें हुई हैं. राज्य सरकार विभाग के मुताबिक राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 98,116 हो गई है जिसमें 1,199 मौतें, 80,490 रिकवरी और 16,427 सक्रिय मामले शामिल हैं.

दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन पर आज से मेट्रो सेवाएं शुरू हुईं. मेट्रो सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी.

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से 41 और लोगों की मौत होने से गुरुवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 3,771 पहुंच गई जबकि इस महामारी के 3,112 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,93,175 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया कि पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 3,035 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद ठीक होने की दर बढ़कर 85.95 प्रतिशत हो गई. बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी 23,377 मरीजों का इलाज चल रहा है.

  • स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी किए गए कोरोना के आंकड़े...

  • देश में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या - 45,62,415
  • कोरोना की कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा - 76,271
  • देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या हुई - 35,42,664
  • पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों की संख्या - 96,551
  • पिछले 24 घंटे में कोरोना से हुई मौतों की संख्या - 1,209
  • देश में कुल एक्टिव अब कुल एक्टिव केस - 9,43,480
  • राज्य में इस वक्त 66317 मरीजों का विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है. इस बीच, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य सरकार ने अब निजी प्रयोगशालाओं में कोविड-19 की जांच कराने के शुल्क में कमी कर दी है अब जांच कराने के लिए लोगों को ढाई हजार रुपए के बजाय 1600 रुपए देने होंगे.

  • उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 94 और लोगों की मौत हो गई तथा 7042 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 11 मौतें राजधानी लखनऊ में हुई हैं. प्रदेश में अब तक कोविड-19 संक्रमण के 292029 मामले सामने आए हैं जिनमें से 221506 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. 

  • बिहार में पिछले 24 घंटे में 112199 नमूनों की जांच की गई और कोरोना वायरस संक्रमित 2029 मरीज ठीक हुए. विभाग ने बताया कि बिहार में अबतक कुल 4562913 मरीजों की जांच हुई. वहीं अबतक कुल 137271 मरीज ठीक हुए हैं. बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 15678 है और मरीजों के ठीक होने की दर प्रतिशत 89.29 है.

  • दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के रिकॉर्ड नए मामले दर्ज किए गए. यहां पिछले 24 घंटे में 4308 नए मामले सामने आए, जो कि एक दिन के लिहाज से राजधानी के लिए अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले बुधवार को 4039 मामले सामने आए थे. दिल्ली में अब कुल मामलों का आंकड़ा 2 लाख को पार कर गया है. वहीं यहां 175400 लोग ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं. इसके अलावा कोरोना से मरने वालों की संख्या 4666 पहुंच गई है.

  • बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 10 और मरीजों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 785 हो गई. साथ ही इस महामारी से अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 153735 हो गई है. यहां ठीक होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या 137271 है

  •  

You can share this post!

Comments

Leave Comments