logo

  • 05
    02:00 am
  • 02:00 am
news-details
ख़बरें

101 साल पहले महामारी में पैदा हुए, विश्व युद्ध देखा, अब कोरोना को भी हराया

  • इटली में 101 साल के एक बुजुर्ग ने अभी कोरोना वायरस को हराया है. ये बुजुर्ग इस बीमारी से परेशान हुए फिर ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो गए. कोरोना वायरस से ठीक होने वाले ये दुनिया के दूसरे सबसे उम्रदराज व्यक्ति हैं. लेकिन खबर ये है ही नहीं...खबर ये है कि ये बुजुर्ग जब पैदा हुए थे, तब दुनिया में स्पैनिश फ्लू नाम की भयावह बीमारी फैली थी, जिसकी वजह से 5 करोड़ लोग मारे गए थे. 

  • 101 साल पहले महामारी में पैदा हुए, विश्व युद्ध देखा, अब कोरोना को भी हराया

    101 साल के इस बुजुर्ग का जन्म 1919 में उत्तर-पूर्वी इटली के रिमिनी में हुआ था. जब पैदा हुए थे तब पूरी दुनिया स्पैनिश फ्लू की चपेट में थी. जिसकी वजह से 5 करोड़ लोगों की मौत हुई थी. 

  • 101 साल पहले महामारी में पैदा हुए, विश्व युद्ध देखा, अब कोरोना को भी हराया

    रिमिनी की डिप्टी मेयर ग्लोरिया लिसी ने डेली मेल अखबार को बताया कि इस बुजुर्ग का नाम मिस्टर पी है. इनका जन्म 1919 में स्पैनिश फ्लू के समय ही हुआ था. अभी उन्हें कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ लेकिन वो ठीक हो गए. अभी अपने घरवालों के साथ हैं

  • 101 साल पहले महामारी में पैदा हुए, विश्व युद्ध देखा, अब कोरोना को भी हराया

    इटली के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ ने दावा कि हमें हैरानी है कि 70 साल से ऊपर के 87 फीसदी लोग कोरोना से मारे जा रहे हैं. ऐसे में 101 साल के बुजुर्ग कैसे सही सलामत बाहर आ गए.

  • 101 साल पहले महामारी में पैदा हुए, विश्व युद्ध देखा, अब कोरोना को भी हराया

    ग्लोरिया ने बताया कि मिस्टर पी. ने अपने जीवन में सबकुछ देखा है. उन्होंने दोनों विश्व युद्ध देखे, भूख देखी, दर्द, विकास, खराब हालात आदि सब कुछ देखा है. स्पैनिश फ्लू ने पहले विश्व युद्ध से तीन गुना ज्यादा लोगों को मारा था. तब मिस्टर पी. पैदा हुए थे.

  • 101 साल पहले महामारी में पैदा हुए, विश्व युद्ध देखा, अब कोरोना को भी हराया

    कोरोना वायरस से ठीक होने वाले दुनिया के पहले सबसे ज्यादा उम्र के व्यक्ति हैं 103 वर्षीय झांग गुआंगफेन. झांन चीन के हुबेई प्रांत के वुहान शहर के ही रहने वाले हैं. जहां से कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैला. (फोटोः रॉयटर्स)

You can share this post!

Comments

Leave Comments