logo

  • 05
    01:23 am
  • 01:23 am
news-details
राज्य

गाजियाबाद में लगातार हो रही बारिश के बीच बिजली का तार टूट कर पानी में गिरा, करंट से 4 की मौत

गाजियाबाद में लगातार हो रही बारिश के बीच राकेश मार्ग पर तैन सिंह पैलेस के पास पानी में करंट उतर गया है। बताया जा रहा है कि तार टूटने से पानी में करंट उतरा है। 8-9 लोग इसकी चपेट में आ गए हैं। घटना में चार लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में दो बच्चे, एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं। वहीं 4 लोग घायल हैं। घायलों को सुदर्शन हॉस्पिटल लाया गया है।

 

मृतकों की डिटेल

राजकुमार की 35 वर्षीय पत्नी जानकी
राजकुमार की बतीन वर्षीय बेटी शुभी
विनोद कुमार की 11 वर्षीय बेटी सिमरन
24 वर्षीय लक्ष्मी शंकर, पुत्र बद्री निवासी राकेश मार्ग

You can share this post!

Comments

Leave Comments