logo

  • 05
    01:23 am
  • 01:23 am
news-details
भारत

Rahul Gandhi ने इशारों में PM Modi को कहा Dictator, ट्वीट कर बताए 7 तानाशाहों के नाम

 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इशारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को तानाशाह बताया और कहा कि क्यों कई तानाशाहों के नाम ऐसे हैं, जो M से शुरू होते हैं?

Rahul Gandhi ने इशारों में PM Modi को कहा Dictator, ट्वीट कर बताए 7 तानाशाहों के नाम

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इशारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को तानाशाह कहा है. उन्होंने ट्वीट कर एम (M) से शुरू होने वाले 7 तानाशाहों (Dictator) नाम बताए.

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर कहा, 'क्यों कई तानाशाहों के नाम ऐसे हैं, जो M से शुरू होते हैं?' ट्वीट में राहुल गांधी ने 7 नाम भी बताए, जिसमें मार्कोस, मुसोलिनी, मिलोसेवी, मुबारक, मोबुतु, मुशर्रफ और माईकोम्बरो शामिल हैं.

You can share this post!

Comments

Leave Comments