logo

  • 05
    02:00 am
  • 02:00 am
news-details
क्राइम

Mercedes ने टक्कर मार डिलीवरी ब्वॉय की ली जान, पीड़ि‍त परिवार से मिलने पहुंचे Sonu Sood

मुंबई के ओशिवारा इलाके में तेज रफ्तार मर्सिडीज ने गुरुवार रात एक 19 साल के डिलीवरी बॉय को टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी जोर की थी कि घटनास्थल पर ही फूड डिलीवर करने जा रहे सतीश की मौत हो गई. हादसा रात 2.30 बजे के आसपास हुआ. मर्सिडीज चला रहा 19 वर्षीय आरोपी कॉलेज का छात्र है. उसके उसके पिता का ड्राई फ्रूट्स का इंपोर्ट और एक्सपोर्ट का कारोबार है. आरोपी पर मोटर व्हीकल एक्ट और आईपीसी की धाराएं लगाई गई हैं. मृतक के परिवार को सांत्वना देने अभिनेता सोनू सूद पहुंचे और उन्होंने परिवार की मदद करने और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया.

You can share this post!

Comments

Leave Comments