logo

  • 05
    02:44 am
  • 02:44 am
news-details
क्राइम

छत्तीसगढ़: युवती को मिली प्यार करने की सजा, चाचा-भाई ने जहर देकर मारा, आधी रात को जला दिया शव

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में ऑनर किलिंग का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. युवती को प्यार करने की भारी कीमत चुकानी पड़ी. कथित तौर पर भाई और चाचा ने जहर देकर युवती और उसके प्रेमी की हत्या कर दी. इतना ही नहीं लाश को नदी किनारे लेकर जला भी दिया. पुलिस ने अपनी ही भतीजी की हत्या के मामले में उसके भाई और चाचा को गिरफ्तार किया है.

ऑनर किलिंग

  • 2/6
  •  

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीहरि और उनके चचेरे भाई ऐश्वर्या (20) को कृष्णा नगर इलाके से कथित तौर पर युवती को जहर देकर मार दिया और उनके शव को परिवार के सदस्यों ने जला दिया.
 

ऑनर किलिंग

  • 3/6
  •  

भिलाई नगर के सिटी पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) अजीत यादव ने कहा कि दो आरोपियों की पहचान पीड़ित के चाचा रामू और भाई के रूप में हुई है. यादव ने कहा, "पिछले महीने, श्रीहरि और ऐश्वर्या कृष्णा नगर में एक-दूसरे के बगल में स्थित अपने घरों से लापता हो गए थे, जिसके बाद परिवार ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी."बाद में दुर्ग पुलिस ने चेन्नई में उनके स्थान का पता लगाया और वहां एक टीम भेजी उन्होंने कहा कि दोनों को 7 अक्टूबर को दुर्ग वापस लाया गया और कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद युवक-युवती को उनके परिवार को सौंप दिया गया.

 

ऑनर किलिंग

  • 4/6
  •  

यादव ने कहा, "शनिवार की रात, एक गश्त करने वाली टीम ने उन घरों में कुछ संदिग्ध गतिविधियों को देखा तो सामान्य पूछताछ के लिए अंदर चली गई. इसी दौरान दोनों आरोपियों ने पीड़ितों को जहर देकर मारने की बात स्वीकार कर ली."

ऑनर किलिंग

  • 5/6
  •  

पूछताछ के दौरान, दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने सुपेला से लगभग 10 किलोमीटर दूर जेवरा सिरसा गांव के पास शिवनाथ नदी के तट पर शवों को जलाया था. आरोपी के मुताबिक, पीड़िता एक रिश्ते में थी और युवक से शादी करना चाहती थी, लेकिन परिवार के लोग इसके खिलाफ थे.

ऑनर किलिंग

  • 6/6
  •  

सीटी एसपी ने कहा कि पुलिस ने पीड़ितों के आंशिक रूप से जले हुए शव बरामद कर लिए हैं. मामले से संबंधित अब आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच चल रही है.

You can share this post!

Comments

Leave Comments