logo

  • 07
    01:40 pm
  • 01:40 pm
news-details
क्राइम

Youth-Congress-demonstrated-to-get-justice-for-Unnao-rape-victim

उन्नाव रेप पीडि़ता को न्याय दिलाने के लिए युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

अभिनव इंडिया/अभिनव अग्रवाल

बिजनौर। युवा कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रभारी विशाल चौधरी एवं प्रदेश अध्यक्ष पारस शुक्ला के निर्देशानुसार, युवा कांग्रेस कमेटी जनपद बिजनौर के जिला अध्यक्ष ठाकुर गौतम सिसौदिया के नेतृत्व में युवा कांग्रेस बिजनौर द्वारा उन्नाव रेप पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर दोषी कुलदीप सिंह सेंगर के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन कर उसका पुतला दहन किया।

उन्नाव रेप पीड़िता के मामले में दोषी भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को जमानत पर रिहा किया जाना अत्यंत निंदनीय, दुर्भाग्यपूर्ण एवं न्याय के विरुद्ध है। यह फैसला न केवल पीड़िता के साथ अन्याय है, बल्कि महिलाओं का सम्मान, सुरक्षा और न्याय व्यवस्था पर भी गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है।

युवा कांग्रेस नेताओं ने एक स्वर में कहा कि जब तक पीड़िता को पूर्ण न्याय नहीं मिलेगा और दोषियों को कठोर सजा नहीं दी जाती, तब तक कांग्रेस का हर एक सिपाही सडक़ से लेकर सदन तक संघर्ष करता रहेगा। यह आंदोलन महिला सम्मान, सुरक्षा और न्याय के पक्ष में एक मजबूत आवाज है।

युवा कांग्रेस कमेटी बिजनौर ने स्पष्ट किया कि अन्याय के विरुद्ध यह संघर्ष निरंतर चलता रहेगा। इस विरोध प्रदर्शन में युवा जिला अध्यक्ष ठाकुर गौतम सिसोदियाज़िला अध्यक्ष हैनरिता राजीव सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री यूथ जैद बिन महताब, ज़िला संगठन मंत्री जावेद अंसारी, बिजनौर विधानसभा अध्यक्ष अजहर मंसूर, नूरपुर विधानसभा अध्यक्ष फुरकानुद्दीन, ज़िला महासचिव मो. सलमान, शहर अध्यक्ष हुमायूं बैग, कार्यालय प्रभारी अनिल त्यागी, ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मदपुर देवमल मो. साहिल, मो. नदीम, शीतल चौहान, मो. खालिद, कपिल चौहान, वंश चौहान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहे।

You can share this post!

Comments

Leave Comments