कांग्रेस ने समीक्षा बैठक से गैरहाजिर रहे 15 जिलाध्यक्षों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पार्टी कार्यालय सचिव नलिन कुमार ने इन्हें नोटिस जारी करते हुए बैठक से अनुपस्थित रहने का कारण पूछा है। ठोस जवाब नहीं मिलने पर पार्टी इनके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। जिन जिलाध्यक्षों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें पश्चिमी चंपारण के प्रमोद सिंह पटेल, पूर्वी चंपारण के शशिभूषण राय, अररिया के शाद अहमद, मधुबनी के सुबोध मंडल, कटिहार के सुनील यादव, पटना ग्रामीण-2 के गुरुजीत सिंह, पटना ग्रामीण-1 के राज नारायण गुप्ता, सुपौल के परवेज आलम, जमुई के अनिल कुमार सिंह, बक्सर के मनोज पांडेय, गयाजी के उदय मांझी, लखीसराय के अरविंद कुमार, मुंगेर के इनामुल हक और शेखपुरा के रौशन कुमार शामिल हैं।
Comments
Leave Comments