logo

  • 05
    12:07 am
  • 12:07 am
news-details
मूवी

जया बच्चन से नाराज हुए पैप्स, बोले- अगस्त्य की ‘इक्कीस’ को अब खुद प्रमोट कर लें

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन का पपराजी के साथ हमेशा से खट्टा-मीठा रिश्ता रहा है। हालांकि, विवाद तब खड़ा हुआ जब जया ने आपत्तिजनक बयान दिया। दरअसल, एक इवेंट में जर्नलिस्ट बरखा दत्त से बात करते हुए जया ने पपराजी के बारे में कहा, "ये लोग कौन हैं? क्या इन्हें इस देश के लोगों को रिप्रेजेंट करने के लिए ट्रेन किया गया है? आप इन्हें मीडिया कहते हैं? ये जो बाहर गंदे गंदे पैंट पहनकर, हाथ में मोबाइल लेकर खड़े रहते हैं… उन्हें लगता है कि उनके पास मोबाइल है तो वे आपकी फोटो ले सकते हैं और जो चाहें कह सकते हैं। और जिस तरह के कमेंट्स वे करते हैं — ये लोग किस तरह के लोग हैं? कहां से आते हैं? किस तरह की एजुकेशन है? क्या बैकग्राउंड है?”

You can share this post!

Comments

Leave Comments