abhinavindia.in [edited by: tejwant sharma] 10/02/19 12:26 am
अभिनव इंडिया/ तेजवंत शर्मा
गुरुग्राम। गुरुग्राम मेरा-मैं गुरुग्राम का संस्था की बैठक सैक्टर पांच क्षेत्र में हुई। संस्था के सह संयोजक राजीव मित्तल ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डा. मोहनलाल सर ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में इस मिशन के संयोजक अजय सिंहल भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम की 70 प्रतिशत आबादी देश के विभिन्न प्रदेशों से आए प्रवासी लोगों की है। गुरुग्राम उस अंगूठी की तरह है, जिसमें प्रांत प्रवासी नग हैं और अंगूठी स्थानीयवासी। उन्होंने कहा कि प्रशासन को इन प्रवासी लोगों के साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए। गुरुग्राम के निर्माण में इनकी भी मुख्य भूमिका है। विश्व के मानचित्र पर गुरुग्राम ने जो स्थान बनाया है, उसमें इन प्रवासियों का पूरा सहयोग रहा है। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 24 फरवरी को इन प्रवासियों की एक गोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा। कार्यक्रम में अशोक घोराई, यशवंत शेखावत, विकास जैन, उपेंद्र राय, संदीप सिंह, मिथिलेश झा, प्रकाश राय, संजय सिंह, रणविजय, सुभद्रा सोनी, गंगाधर, पूर्णचंद कथूरिया, ओंकार सिंह, मंजू अरोड़ा, अमिता खरे, गवीश द्विवेदी, गोपीनाथ पंडा, अक्षय सामल, किशोर साहू, दिनेश पटेल, सुनील चंचल आदि शामिल हुए।
Copyright © 2017 abhinavindia.in